Advertisement
विषाक्त फल खाने से एक ही परिवार के चार बच्चे बीमार
कोचस (रोहतास) : नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में बुधवार की शाम करीब साढ़े छह बजे विषाक्त फल (जटरोफा) खाने से एक ही परिवार के चार बच्चे बीमार हो गये. इसमें हिरद्वार चौधरी के बेटी खुशी कुमारी (तीन) व बेटा आकाश (चार) व उनके भाई उमेश चौधरी का बेटा अमित (चार) व गोलू (छह) […]
कोचस (रोहतास) : नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में बुधवार की शाम करीब साढ़े छह बजे विषाक्त फल (जटरोफा) खाने से एक ही परिवार के चार बच्चे बीमार हो गये. इसमें हिरद्वार चौधरी के बेटी खुशी कुमारी (तीन) व बेटा आकाश (चार) व उनके भाई उमेश चौधरी का बेटा अमित (चार) व गोलू (छह) बताया जा रहा है.
परिजनों ने बताया यह सभी बच्चे बगल के बगीचे से बादाम के फल के आकार का बीज अपने मुंह में चबा रहे थे. इसके खाने के कुछ ही समय बाद सभी बच्चे लगातार उल्टी करने लगे. इसके बाद उनकी हालत पस्त हो गयी और आंखें चढ़ने लगीं
सभी को इलाज के लिए नजदीक के निजी अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों को विषाक्त बीज दिखाया गया. इसके बाद पता चला कि जटरोफा हो सकता है. समाचार लिखे जाने तक सभी बच्चों की बेहोशी की हालत में इलाज चल रहा था. इस हादसे के बाद घटना की जानकारी के लिए अस्पताल में लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी. चिकित्सकों ने बताया कि स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. हालात में सुधार हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement