Advertisement
चुनावी रंग में डूबे लोग
नोखा (रोहतास) : अब पंचायत चुनाव में उतरने वाले संभावित उम्मीदवारों की आहट तेज हो गयी है कुल छह पदों पर होने वाले चुनाव में गांव टोलों में चहल कदमी बढ़ गयी है. चाय पान की दुकानों में कौन किस पद का उम्मीदवार होगा, किसका वोट है, किसका नहीं, कौन-कौन किस पद के लिए चुनाव […]
नोखा (रोहतास) : अब पंचायत चुनाव में उतरने वाले संभावित उम्मीदवारों की आहट तेज हो गयी है कुल छह पदों पर होने वाले चुनाव में गांव टोलों में चहल कदमी बढ़ गयी है. चाय पान की दुकानों में कौन किस पद का उम्मीदवार होगा, किसका वोट है, किसका नहीं, कौन-कौन किस पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं की चर्चा हो रही है. प्रखड में कुल 14 पंचायतों में मुखिया संरपच का 14, पंचायत समिति सदस्य का 20 पद, वार्ड पंच के लिए दो सौ पद व जिला पार्षद के लिए दो पद है.
इसमें दो सौ मतदान केंद्रों पर कुल पुरुष 55047 व महिला 46945, कुल एक लाख 19 हजार 992 मतदाता 14 मई को अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे. नांमाकन का काम 28 मार्च से दो अप्रैल तक चलेगा. नामांकन प्रत्रों की जांच पांच अप्रैल को होगी व वापसी व चुनाव चिह्न का वितरण सात को होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement