24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

62% महिलाओं में खून की कमी

ध्यान दें. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के नतीजे रोहतास के लिए चिंताजनक रोहतास जिले में पुरुषों की तुलना में महिलाओं में मोटापा तेजी से बढ़ रहा है. उनमें ओवरवेट की शिकायत लगातार बढ़ रही है. वैसे, ब्लड शुगर के मामले में पुरुष आगे हैं. हालांकि, असली चिंता महिलाओं व बच्चों में खून की कमी को […]

ध्यान दें. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के नतीजे रोहतास के लिए चिंताजनक
रोहतास जिले में पुरुषों की तुलना में महिलाओं में मोटापा तेजी से बढ़ रहा है. उनमें ओवरवेट की शिकायत लगातार बढ़ रही है. वैसे, ब्लड शुगर के मामले में पुरुष आगे हैं. हालांकि, असली चिंता महिलाओं व बच्चों में खून की कमी को लेकर है. इसका खुलासा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पाॅपुलेशन सांइसेज के सर्वे में हुआ है. इसके मुताबिक, यह आंकड़ा साल दर साल बड़ी तेजी से बढ़ रहा है.
सासाराम (रोहतास) : नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-4 (2015-16) में 15-49 वर्ष तक के लोगों के प्रमुख हेल्थ इश्यू को लेकर रिसर्च किया गया है. सर्वे में रोहतास के 947 घरों में 1390 महिलाओं व 197 पुरुषों के साथ बातचीत की गयी. इसके आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया कि रोहतास में 62.0 फीसदी महिलाओं में खून की कमी है, जबकि 14.7 फीसदी पुरुष खून की कमी के शिकार हैं. हालांकि, गर्भवती महिलाओं का आंकड़ा 67.2 फीसदी है. खून की कमी बच्चों के लिए भी चिंताजनक है.
छह से लेकर 59 माह तक के बच्चों के साथ किये गये रिसर्च में पाया गया है कि 61.3 फीसदी बच्चे एनिमिक हैं. रिसर्च के मुताबिक, रोहतास में 9.5 फीसदी पुरुष मोटापे के शिकार हैं, जबकि 15.5 फीसदी महिलाएं. सर्वे की मानें, तो पुरुषों में महिलाओं की तुलना में ब्लड शुगर लेवल भी ज्यादा है. हाइपरटेंशन के मामले में 9.3 फीसदी के साथ पुरुष ही आगे हैं. (5.2 फीसदी महिलाएं हाइपरटेंशन से पीड़ित). सर्वे में एक बात और सामने आयी है कि रोहतास में महिलाओं में सर्वाइकल व दांत की समस्या तेजी से बढ़ रही है.
उल्लेखनीय है कि नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-4 में ग्रामीण आबादी को शामिल किया गया है. सर्वे करनेवाली संस्था का मानना है कि रोहतास में 70 फीसदी आबादी ग्रामीण है, इस आधार पर किये गये सर्वे सटीक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें