36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”केंद्र का बजट बिहार की जनता के साथ धोखा”

कांग्रेस ने बजट के विरोध में प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के पुतले जलाये सासाराम (सदर) : रोहतास जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से बुधवार को शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर केंद्र सरकार के जन विरोधी बजट व बिहार की जनता से वादा खिलाफी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वितमंत्री अरुण जेटली का […]

कांग्रेस ने बजट के विरोध में प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के पुतले जलाये
सासाराम (सदर) : रोहतास जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से बुधवार को शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर केंद्र सरकार के जन विरोधी बजट व बिहार की जनता से वादा खिलाफी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वितमंत्री अरुण जेटली का पुतला फूंका गया. इसका नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र ने किया.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता उस बात को नहीं भूल सकती, जब पिछले साल 18 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा की एक जनसभा में बिहार को सवा करोड़ रुपये का पैकेज देने की घोषणा की थी.
बिहार की जनता को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री अपनी पद की गरिमा का ध्यान रखते हुए 2016 की बजट में बिहार से किये गये वादों को पूरा करेंगे. परंतु, उनका बिहार की जनता को किया गया वादा भी जुमला ही निकला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के किसानों के लिए तीन लाख 94 करोड़, भागलपुर केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के लिए एक हजार करोड़, कौशल विकास के लिए 15 सौ 50 करोड़, मेडिकल काॅलेजों के लिए छह सौ करोड़ आदि बड़े-बड़े वायदे किये थे. इसके उल्टा बिहार की ग्रामीण सड़कों के लिए 13 करोड़ 820 लाख की जरूरत थी.
लेकिन, बजट में पूरे देश के लिए सिर्फ 19 सौ करोड़ का प्रावधान रखा गया है. केंद्र सरकार द्वारा सभी योजनाओं में कटौती कर दी गयी. उन्होंने कहा कि वित मंत्री जेटली कहते हैं कि यह बजट ग्रामीण क्षेत्रों के लिए खास तौर पर किसानों व मजदूरों के लिए हैं. परंतु, कहां गया मोदी के किसानों को लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का वादा. उन्होंने कहा कि इस बजट ने छोटे व मझोले कारोबारियों को भी निराश किया है.
देश व बिहार के लोगों को महंगाई व कुशासन की मार झेलने की ओर धकेला जा रहा है.मौके पर राजेश्वर कुशवाहा, रोहन लाल मेहता, चंद्रमा राम, विरेंद्र सिंह कुशवाहा, धनंजय सिंह, रोहन लाल मेहता, चंद्रमा राम, धनंजय सिंह, मिथिलेश कुमार, दूबे सरोज तिवारी, जीएम अंसारी, कोचस प्रमुख सीता देवी, राम अवधेश पांडेय, नवल किशोर, राजाराम पटेल, कृष्ण मोहन पांडेय, चंद्रमा पांडेय, अनिरूद्ध तिवारी, अरविंद तिवारी, अनिरूद्ध तिवारी, जावेद अख्तर, राम अवतार राय, निर्मल पांडेय, शशि भूषण पांडेय, श्याम बिहारी दूबे आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें