Advertisement
रोड के सहारे विकास की उम्मीद
प्रतिक्रिया. जिले के लोगों ने नेशनल हाइवेज के विस्तार को सराहा आम बजट में जिले के लिए कुछ खास नहीं होने के दर्द के साथ जिले के लोगों ने उम्मीद जताया कि एनएच व एसएच के विस्तार से ही विकास होगा. जिले से गुजर रही जीटी रोड व अन्य कुछ मार्गों को एनएच बनाये जाने […]
प्रतिक्रिया. जिले के लोगों ने नेशनल हाइवेज के विस्तार को सराहा
आम बजट में जिले के लिए कुछ खास नहीं होने के दर्द के साथ जिले के लोगों ने उम्मीद जताया कि एनएच व एसएच के विस्तार से ही विकास होगा. जिले से गुजर रही जीटी रोड व अन्य कुछ मार्गों को एनएच बनाये जाने से उम्मीद बढ़ी है कि नये रोजगार करनेवाले जिले में उद्योग लगाने के लिए तैयार होंगे. छोटे-छोटे उद्योग से ही जिले में समृद्धि आ सकती है.
सासाराम कार्यालय : केंद्रीय वित मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किये गये वित्त वर्ष 2016-17 के बजट पर मिली जुली प्रतिक्रिया आयी है. एनडीए नेताओं ने इसकी तारीफ की है तो यूपीए के लोगों ने मध्यम वर्गीय व गरीब वर्गीय विरोधी बताया है.
हालांकि, बजट में सड़क व हाइवेज का जाल बिछाने के लिए 97 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. नेशनल हाइवेज को 10 हजार किलोमीटर व स्टेट हाइवेज को 50 हजार किलोमीटर तक बढ़ाने का निर्णय की स्थानीय लोगों ने सराहना की है. जिले के लोगों का कहना है कि इससे जिले का भी विकास होगा़ जीटी रोड के विकास के साथ जिले में नये उद्योग लगने की भी संभावनाएं जगेंगी़ जिले में दो स्टेट हाइवे को हाल में ही नेशनल हाइवे में शामिल किया गया है़ इससे छोटे गांवों से शहर पहुंचने में लगने वाले समय में कमी आयेगी़ हालांकि लोगों ने कर छूट की उम्मीद लगा रखी थी, जिसमें कोई बदलाव नहीं किये जाने से थोड़ी निराशा हुई.
फिर भी लोगों ने कृषि क्षेत्र में की गयी कुछ घोषणाओं पर संतोष जताया़ तंबाकू उत्पाद के महंगा होने पर लोगों ने कहा कि इससे पीने वालों की संख्या में कमी आने की उम्मीद है़ हालांकि, वाहनों के शौकीन लोगों ने जरूर चिंता जाहिर किया कि उनको अब अधिक रुपये खर्च करने पड़ेगे.
वहीं, विपक्षी पार्टियां इस बजट को मध्यम व गरीब परिवारों को विरोधी बताते हुए कहा कि सरकार ने इनके विकास के लिए स्टैंड क्लीयर नहीं किया है. सरकार की मंशा उद्योगपतियों व पुंजीपतियों को बहाने से लाभ पहुंचाने का रहा है. वित्त मंत्री ने यह क्लीयर नहीं किया कि वह कैसे किसानों को फायदा पहुंचायेंगे. सिर्फ उड़ती-उड़ती बाते रखी गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement