28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन के लिए शिक्षकों ने डीपीओ को घेरा

सासाराम (रोहतास) : नव नियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना का घेराव किया. घेराव की अध्यक्षता कर रहे देवेंद्र कुमार राय ने बताया कि नव नियुक्त माध्यमिक शिक्षकों का छह माह से बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. बल्कि, जिला शिक्षा पदाधिकारी व कार्यक्रम […]

सासाराम (रोहतास) : नव नियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना का घेराव किया. घेराव की अध्यक्षता कर रहे देवेंद्र कुमार राय ने बताया कि नव नियुक्त माध्यमिक शिक्षकों का छह माह से बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.
बल्कि, जिला शिक्षा पदाधिकारी व कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा बार-बार सांत्वना के अलावा कुछ नहीं मिला. संध ने चार मांगों का स्मार पत्र सौंपा. इसमें ट्रेजरी का लॉक खोलवा कर छह माह के बकाया वेतन का भुगतान जल्द कराये जाने, दो वर्ष पूरा कर चुके शिक्षकों का ग्रेड पे के साथ वेतन निर्धारण करने व सेवा पुस्तिका को विद्यालय को सौंपे जाने व 2006-2007 का बकाया एरियर का भुगतान करने, प्राचार्यों द्वारा पितृत्व अवकाश नहीं दिया जाने आदि शामिल था. जिला सचिव अमित राठौर ने कहा कि विभाग द्वारा आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया जा रहा है. इससे शिक्षकों में भुखमरी की स्थिति आ गयी है.
मौके पर डाॅ विकास कुमार, विजेंद्र सिंह, संजय पांडेय, शाहिद अनवर, संजय सिंह, अरविंद पांडेय, संतोष सिंह, ब्रजेश कुमार, आशुतोष सिंह, सलीम अख्तर, इस्तमरार आफरी , चंद्र शेखर, रंजन कुमार, उमा शंकर पासवान, हिमांशु शेखर, सरोज पांडेय आदि लोग शामिल थे.
एक को करेंगे विधानसभा का घेराव : वहीं, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के स्थानीय रौजा पार्क में जिला महा मंत्री जगन्नाथ सिंह व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नये वेतनमान के सेवा शर्त नियमावली सरकार द्वारा प्रकाशन के देर करने के विरोध में एक मार्च को प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के नेतृत्व में विधानसभा के समक्ष धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए तैयारी समिति की समीक्षा की गयी.
बैठक में जिलाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने प्रत्येक प्रखंड अध्यक्ष को अपने प्रखंड के सभी संकुल संसाधन केंद्र पर बैठक कर एक मार्च को पटना की रैली में चलने का आह्वान करने के लिए प्रस्ताव लाया. इसका समर्थन सभी संध के सदस्यों ने किया.
वहीं, महामंत्री जगन्नाथ सिंह ने कहा कि छह माह से शिक्षकों के बकाया वेतन नहीं मिलने के चलते शिक्षकों की माली हालत को देखते हए डीइओ डाॅ अशोक कुमार सिंह ने गुहार लगाया कि शिक्षकों का बकाया वेतन शीघ्र देने की पहल करें नहीं, तो जिले के सभी शिक्षक आंदोलन के लिये बाध्य होंगे.
मौके पर राकेश कुमार सिंह, बबलू सिंह, अरविंद कुमार, राजबली सिंह, अनिल कुमार वर्मा, अमरेंद्र कुमार सुमन, उदय पाल, विश्वजीत कुमार, विकास कुमार, राजा राम, रामजी सिंह, संतोष राय, अनिल कुमार, मुन्ना पांडेय, आयोध्या सिंह, सुरेंद्र सिंह, जगनारायण पासवान, कृष्णा कुमार, चंद्रदेव कुमार, संध्या सिंह, भाग्य मणि, उषा रानी, अरशी नोमान, श्वेता सिंह, बशीर आलम, साजिद रेजा आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें