Advertisement
अध्यक्ष की कुरसी बची उपाध्यक्ष की फंसी
डेहरी ऑन सोन : नगर पर्षद के सभागार में बुधवार को मुख्य पर्षद (अध्यक्ष) व उप मुख्य पार्षद (उपाध्यक्ष) के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर गरमा-गरम बहस के बाद वोटिंग कराया गया. उप मख्य पार्षद के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व वोटिंग के कार्य का उप मुख्य पार्षद सुनीता देवी ने बहिष्कार किया. 32 वार्डों […]
डेहरी ऑन सोन : नगर पर्षद के सभागार में बुधवार को मुख्य पर्षद (अध्यक्ष) व उप मुख्य पार्षद (उपाध्यक्ष) के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर गरमा-गरम बहस के बाद वोटिंग कराया गया. उप मख्य पार्षद के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व वोटिंग के कार्य का उप मुख्य पार्षद सुनीता देवी ने बहिष्कार किया.
32 वार्डों वाले डेहरी डालमियानगर नगर पर्षद के सभी सदस्यों ने बस बैठक में भाग लिया. अध्यक्ष के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 17 मत व विपक्ष में 20 मत पड़े. एक बैलेट पेपर पर सही का निशान गलत ढंग से लगाये जाने के कारण उसे रद्द कर दिया गया.
चुनाव प्रक्रिया की अध्यक्षता कर रहे पार्षद मदन प्रसाद ने वोट नहीं डाला. इस प्रकार मत विभाजन में 20 मत प्राप्त कर मुख्य पार्षद शंभु राम ने अपनी कुरसी बचा लिया. उधर, उप मुख्य पार्षद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व मतदान में भी 38 सदस्यों ने भाग लिया. पूरी प्रक्रिया की अध्यक्षता पार्षद अनमोला सिंह ने की.
मतदान में 37 पार्षदों ने अपने वोट डाले. इसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 19 मत व विपक्ष में 17 मत ही पड़े. एक मत पत्र पर सही का निशान गलत लगाये जाने के कारण उसे रद्द कर दिया गया. वोटों की गिनती के बाद कुछ सदस्यों द्वारा यह कहे जाने पर कि नियमावली के अनुसार, अविश्वास प्रस्ताव को मान्य माने जाने के लिए कम से कम पक्ष या विपक्ष में 20 मतों का होना जरूरी है. इस पर चुनाव प्रक्रिया में लगे अध्यक्ष व अधिकारियों ने संबंधित वरीय अधिकारियों से मंतव्य ले कर इसकी घोषणा करने की बात कहीं. उप मुख्य पार्षद के अविश्वास प्रस्ताव पर फैसले को अभी सुरक्षित रखा गया है.
चला आरोप-प्रत्यारोप का दौर: पहले उप मुख्य पार्षद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पार्षद मदन प्रसाद ने अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि उप मुख्य पार्षद पर लगाये गये आरोप की प्रति कुछ सदस्यों को उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इस पर मुख्य पार्षद सहित अनेक सदस्य उठ कर विरोध करने लगे कि प्रति उन्हें प्राप्त है फिर ऐसा क्यों कहा जा रहा है. बहस के दौरान कई ऐसे मौके आये जब पार्षद कुरसी से खड़े हो कर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे.
एक समय ऐसा भी आया कि पार्षद मदन प्रसाद के साथ गरमा-गरम बहस करने वाले मुख्य पार्षद शंभु राम उन्हें आदर पूर्वक अपने विरुद्ध लगे अविश्वास प्रस्ताव के चर्चा के लिए अध्यक्ष के आसन तक ले कर गये. चर्चा के दौरान काफी शोर गुल के बाद अंतत: मत विभाजन हुआ. चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति के बाद मुख्य पार्षद व शंभु राम व उप मुख्य पार्षद सुनीता देवी ने सभी पार्षदों व अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement