Advertisement
फुटबॉल में इटाढ़ी ने मोहनिया को हराया
सासाराम (सदर) : उल्का यूथ क्लब द्वारा राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन विवेक पांडेय उर्फ सोनू पांडेय ने गुब्बारा छोड़ कर किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों में छिप्पी प्रतिभा निखरती है. खेल मानसिक विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है. उन्होंने […]
सासाराम (सदर) : उल्का यूथ क्लब द्वारा राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन विवेक पांडेय उर्फ सोनू पांडेय ने गुब्बारा छोड़ कर किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों में छिप्पी प्रतिभा निखरती है. खेल मानसिक विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है. उन्होंने कहा कि हमेशा इस तरह के आयोजन कराने की जरूरत है.
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बक्सर जिले के इटाढ़ी व कैमूर जिले के मोहनिया की टीमों के बीच खेला गया. इसमें ईटाढ़ी की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मोहनिया को 2-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर गयी. उल्का यूथ क्लब के श्रीमननारायण कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट में एक दर्जन टीमें भाग ले रही हैं. मौके पर दीपक रंजन वर्मा, दिनेश सिंह, शिल्पी गुप्ता, विनय गुप्ता, अब्दुल सोहराब, धनजी पांडेय, बच्चा सिंह यादव, उमेश प्रसाद श्रीवास्तव, अजय पांडेय, सुजीत सिंह, मुन्ना, रवि, राकेश, महेंद्र, हरिद्वार यादव, रामप्रवेश, हवलदार राय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement