सासाराम (रोहतास) : स्थानीय कार्यालय में जिला ट्रक ऑपरेटर संध की बैठक हुई. ऑपरेटरों का कहना था कि दूसरे राज्यों से वैध रूप से गिट्टी लदी गाड़ियों को भी प्रशासन द्वारा जबरन रोक कर पैसा वसूला जा रहा है.
परिवहन पदाधिकारी का धौंस दिखा ट्रक मालिकों से जबरन पैसा वसूली व ड्राइवरों के साथ मारपीट से ट्रक मालिक आहत हैं. वहीं, अवैध तरीके से गिट्टी लदी गाड़ियों को रात के अंधेरे में मोटी रकम लेकर जाने दिया जाता है. खानापूर्ति के लिए वैद्य गिट्टी लदे गाड़ियों को पकड़ परेशान किया जा रहा है. उनसे 20 से 30 हजार रुपये मांगा जा रहा है. पैसा नहीं देने पर गिट्टी जांच के लिए वन विभाग को सौंप दिया जाता है.
बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर वैध चालान पर दूसरे राज्यों से गिट्टी ला रही गाड़ियों को चेकिंग के नाम पर परेशान किया गया, तो संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा. साथ ही भ्रष्ट इंट्री माफिया, परिवहन पदाधिकारी, थाना प्रभारी की संपत्ति की जांच की जाये. बैठक में अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, सचिव जय प्रकाश नारायण, मनोज कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, राजेश्वर सिंह सहित कई सदस्य शामिल थे.