36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा में झंडोत्तोलन

गणतंत्र दिवस पर झांकियों व फैंसी मैच ने देशभक्ति को जगाया सासाराम (ग्रामीण) : कड़ी सुरक्षा के बीच पूरे जिले में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास व भाईचारे के साथ मनाया गया. जिले के प्रभारी मंत्री समेत कई लोगों ने जगह-जगह झंडे को सलामी दी. मुख्य कार्यक्रम न्यू स्टेडियम, फजलगंज में हुआ, जहां परेड का निरीक्षण […]

गणतंत्र दिवस पर झांकियों व फैंसी मैच ने देशभक्ति को जगाया
सासाराम (ग्रामीण) : कड़ी सुरक्षा के बीच पूरे जिले में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास व भाईचारे के साथ मनाया गया. जिले के प्रभारी मंत्री समेत कई लोगों ने जगह-जगह झंडे को सलामी दी. मुख्य कार्यक्रम न्यू स्टेडियम, फजलगंज में हुआ, जहां परेड का निरीक्षण प्रभारी मंत्री, जिलाधिकारी व एसपी ने किया.
इससे पहले प्रभारी मंत्री चंद्रिका राय ने झंडोत्तोलन किया. वहीं, समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर, न्यायालय में जिला जज, विकास भवन पर डीडीसी हाशिम खां, अनुमंडल कार्यालय पर एसडीओ अमरेंद्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय पर एसडीपीओ आलोक रंजन, जिला परिषद कार्यालय में जिला पर्षद अध्यक्ष प्रमीला सिंह, नगर पर्षद कार्यालय में अध्यक्ष नाजिया बेगम, सिविल सर्जन कार्यालय में सीएस विजय कुमार, मौलाना आजाद वेलफेयर सोसाइटी परिसर में उपाध्यक्ष डॉ एस मेराजुल इस्लाम, डॉ बीआर आंबेडकर लायर एसोसिएशन के अध्यक्ष, जिला राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष विजय कुमार मंडल, भाजपा युवा मोरचा कार्यालय पर अध्यक्ष कमलेश सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर शिव नारायण सिंह यादव ने झंडोत्तोलन किया.
वहीं, जगदेव स्मारक पर समिति के अध्यक्ष रामकृपाल महतो, राष्ट्रीय लोक हित पोलदार श्रमिक संघ के अध्यक्ष, यूनाइटेड बिहार लोहार महासभा के अध्यक्ष राजकेश्वर प्रसाद शर्मा, रोहतास जिला अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, अखिल भारतीय उत्तराधिकारी संगठन के अध्यक्ष कमलेश तिवारी, जदयू के जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी, रालोसपा के जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद चंद्रवंशी, भाजपा के जिलाध्यक्ष राधामोहन पांडेय, कुशवाहा सभा भवन के सभागार में सत्य नारायण स्वामी, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के तत्वावधान में शहीद ए आजम भगत सिंह के स्मारक स्थल पर डॉ सुधीर कुमार, शेरशाह सूरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य उर्मिला कुमारी, शिशु मंदिर सासाराम के प्रांगण में निदेशक लक्ष्मण सिंह, गोकुलम विद्यापीठ किड‍्स वाइज प्ले स्कूल के निदेशक बबन सिंह,
ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के प्रांगण में उसके निदेशक व प्राचार्य, स्वामी शिवानंद तीर्थ महाविद्यालय परिसर में सचिव डॉ एसपी तिवारी, महात्मा फुले मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मुरादाबाद में आजीवन सदस्य अर्जुन पासवान, संतपाल स्कूल, किड्स प्ले स्कूल व राजेंद्र विद्यालय में प्राचार्य गीता सिन्हा, ईश्चरचंद विद्यासागर एकेडमी में प्राचार्य लक्ष्मण सिंह, एबीआर फाउंडेशन स्कूल, बाल भारती पब्लिक स्कूल में निदेशक जगदीश नारायण सिंह, स्वामी शिवानंद कीड‍्स प्ले स्कूल निदेशक दीपक कुमार, इंडियन पब्लिक स्कूल में निदेशक वीरेंद्र सिंह, आइंस्टिन आवासीय विद्यालय, ग्रीन उड पब्लिक स्कूल, देव पब्लिक स्कूल, बुद्धा मिशन स्कूल, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, डीएवी, बच्चन विद्यालय, श्री तेग बहादुर विद्या निकेतन, शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय, शंकर कॉलेज व शेरशाह महाविद्यालय में प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ओझा ने झंडे फहराये.
उधर, विधि महाविद्यालय, शेरशाह सूरी इंटरस्तरीय विद्यालय के प्राचार्य, तो कहीं उसके निदेशक ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर स्कूलों ने झाकियां भी निकलीं व एनसीसी कैडेटों ने परेड किया. परेड का निरीक्षण संबंधित स्कूलों के प्राचार्य ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें