Advertisement
राष्ट्रीय झंडे से पटा शहर
सासाराम (ग्रामीण) : गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. झंडोत्तोलन को लेकर सरकारी, गैर सरकारी संगठनों, प्रतिष्ठानों, अस्पतालों व स्कूलों में दिन भर लोग तैयारियों में लगे रहे. गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने व नक्सली संगठनों की घोषित बंदी को लेकर पुलिस प्रशासन ने हाइ अलर्ट जारी […]
सासाराम (ग्रामीण) : गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. झंडोत्तोलन को लेकर सरकारी, गैर सरकारी संगठनों, प्रतिष्ठानों, अस्पतालों व स्कूलों में दिन भर लोग तैयारियों में लगे रहे. गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने व नक्सली संगठनों की घोषित बंदी को लेकर पुलिस प्रशासन ने हाइ अलर्ट जारी कर रखा है. प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्य कार्यक्रम में झंडोत्तोलन राज्य के परिवहन मंत्री सह प्रभारी मंत्री चंद्रिका राय करेंगे.
शेष प्रतिष्ठानों पर झंडोत्तोलन संबंधित स्थानीय अधिकारी करेंगे. गणतंत्र दिवस को लेकर पूरा शहर झंडों व पतंगों से पट गया है. गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की देखरेख में विभिन्न स्कूलों व एनसीसी कैडेटों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी. साथ ही शहर के न्यू स्टेडियम, फजलगंज के प्रांगण में फैंसी मैच व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. विभिन्न सामाजिक संगठनों व दलीय नेताओं द्वारा भी कार्यालयों पर झंडोत्तोलन किये जायेंगे.
वहीं, कुछ स्कूलों द्वारा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. साथ ही गैर सरकारी कई प्रतिष्ठानों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की जायेगी. पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को शांति व उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए वाहन चेकिंग अभियान, तलाशी अभियान व कांबिंग ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने इसके लिए झंडोत्तोलन का समय भी निर्धारित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement