करगहर (रोहतास) : निर्मल पंचायत को पूर्ण स्वच्छ बनाने को लेकर रविवार को शिव मंदिर के प्रांगण में स्वच्छता अभियान के जागरूकता लाने के लिए स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता वरीय उप समाहर्ता सह प्रखंड के वरीय प्रभारी अशोक कुमार गुप्ता ने की.
संचालन सुरेंद्र तिवारी ने की. इस अवसर पर स्वच्छता समिति की सदस्यों, जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वरीय प्रभारी ने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोगों को सकारात्मक सोच रखना होगा. तभी यह अभियान सफल हो पायेगा. उन्होंने कहा कि हम संक्रमण मुक्त तभी होंगे, जब हम स्वच्छ व हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ रहेगा. उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमे खुले में शौच करने से परहेज करना होगा. इसके लिए प्रत्येक घरों में शौचालय होना जरूरी है.
इसके लिए सरकारी स्तर पर हर शौचालय विहीन घरों में शौचालय का निर्माण सरकारी खर्च कराया जायेगा. वहीं, बीडीओ सयैद सरफराजुद्दीन अहमद ने कहा कि शौचालय बनवाने वाले लोगों को सरकारी राशि का भुगतान चेक के माध्यम से उनके खाता में भेज दिया जायेगा. यही नहीं, प्रत्येक सप्ताह होने वाली स्वच्छता की बैठक में शौचालय बनवाने वाले लोगों को कार्यक्रम में ही चेक प्रदान कर दिया जायेगा.
उन्होंने शुरुआती दौर में गड्ढा व शौचालय बनाने तक सक्षम लोगों से आर्थिक मदद करने की भी अपील की. इसके बाद लोगों ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की शपथ भी ली. वहीं, वरीय प्रभारी उप समाहर्ता ने अनुपस्थित आशा उत्प्रेरक व सरकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई की बातें कहीं. इस मौके पर सीडीपीओ रीना श्रीवास्तव, चिकित्सा प्रभारी अनिल कुमार, मुखिया पूनम पांडेय, पूर्व मुखिया विनोद सिंह व समाजसेवी दीपक रंजन वर्मा सहित सभी सेविका आदि मौजूद थे.