साराराम/बिक्रमगंज : जदयू के उत्तर प्रदेश प्रभारी सह सांसद आरसीपी सिन्हा ने कहा कि बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी जदयू का झंडा बुलंद होगा. पार्टी कार्यकर्ताओं ने अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश के लोग जदयू को आशा भरी निगाहों से देख रहे है. ये बातें वे बनारस में एक बैठक में भाग लेने जाने के क्रम में शहर के तेंदुनी चौक के पास कहीं. श्री सिन्हा के बिक्रमगंज पहुंचने पर जदयू के कार्यकर्ताओं ने जदयू नेता व पूर्व जिला पार्षद गुप्तेश्वर मिश्रा व प्रखंड अध्यक्ष संजय वर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में जिला महासचिव बिहारी प्रसाद, आशुतोष आनंद, राजा पटेल, बसंत चौधरी, बशिष्ठ राम, जमुना राम, विजय चौधरी, वकिल अंसारी, विपिन बिहारी चौधरी, अधिवक्ता सुधिर चौधरी, अभिषेक पटेल, मनीष पासवान व मंटू चौधरी सहित कई लोग शामिल थे. वहीं, राज्य सभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह का शुक्रवार को जिले में आगमन पर जदयू कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया.आरसीपी सिंह पटना से बनारस जदयू की भी टीम में भाग लेने जाने के दौरान जिला में पहुंचे थे. सांसद के जिला में पहुंचने पर करगहर विधायक बशिष्ठ सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अगरेर व शिवसागर में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
वहीं उनके साथ सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मिटिंग में भाग लेने के लिये बनारस रवाना हुए.मुख्य रूप से जदयू जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी,जिला प्रवक्ता रिंकू सिंह अमरेश चौधरी, अनिल यादव, नरेंद्र कुमार सिंह, नाजिया कामिल अंसारी, नागा सिंह,धनजी चौधरी, कामता पटेल सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
नोखा प्रतिनिधि के अनुसार, सांसद आरसीपी सिन्हा का स्वागत पवन सूत राईस मिल के पास की गयी. इस में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धाना अधिप्राप्ति के साथ स्टेडियम बनाने की मांग की गयी. इस मौके पर शमीम नंदकेश्वर चौधरी, सुदर्शन सिंह,संतोष पटेल राम अवध सिंह, नयाम हाशिम आदि उपस्थित रहे.