बिक्रमगंज (रोहतास) : एसडीओ राजेश कुमार ने प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण सोमवार को किया. जिसमें भारी पैमाने पर गड़बड़ी सामने आया है. निरीक्षण के दौरान प्रखंड के रामाधार सिंह उच्च विद्यालय धनगाई एवं उच्च विद्यालय कुसुम्हरा में ना बच्चे मिले ना शिक्षक.
गायब सभी शिक्षकों एवं प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक दिन का वेतन काटने की अनुशंसा की गई है. दोपहर को धान क्रय की जानकारी ले लौटने के क्रम में प्राथमिक विद्यालय लड़ुई में जांच को पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार विद्यालय में मौजूद 10 बच्चों के साथ एक शिक्षिका को देखकर भड़क गये. प्रधानाध्यापिका अनुपस्थित पायी गई. इसके बाद कुसुम्हरा उच्च विद्यालय 1ः30 बजे पहुंचे जहां पर 467 छात्र-छात्राओं में से कोई भी उपस्थित नहीं था. वहीं प्रधानाध्यापक शिवजी प्रसाद गुप्ता समेत 4 शिक्षक गायब मिले.
उपस्थिति पंजी देखने की बात पर मौजूद शिक्षकों ने बताया विद्यालय का चापरासी पंजी बंद कर चला गया. गायब शिक्षकों में नन्द कुमार राय, भरत भूषण पंकज, एमके पाण्डेय शामिल है. 2:30 बजे रामाधार सिंह उच्च विद्यालय धनगाई पहुंचे. एसडीएम को वहां भी कोई बच्चा नहीं मिला. वहीं, प्रधानाध्यापिका कृष्णा बेरा समेत छह शिक्षक उपस्थिति बना गायब मिले.
इनमें रंजन कुमार, अजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार पंडित, नंद कुमार शर्मा, सत्येन्द्र प्रकाश शामिल है. एसडीओ ने बताया कि गायब तमाम शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक दिन का वेतन काटने की अनुशंसा की गई है. उन्होने बताया कि सैकड़ों की संख्या में नामांकित बच्चों में किसी का नहीं उपस्थित होना चिंता का विषय है. इस प्रकार विद्यालय संचालन के तरीकों पर लगाम लगाना जरूरी है.
उपस्थिति बना गायब होने वाले शिक्षक न सिर्फ सरकार को चुना लगाते है बल्कि विद्या पाने को आने वाले बच्चों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ करते है. ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई आवश्यक है. उन्होंने कहा कि यह अभियान हमेशा चलाया जायेगा.