Advertisement
नये साल के स्वागत की तैयारी जोरों पर
शहर में जगह-जगह होंगे कार्यक्रम सासाराम कार्यालय : नव वर्ष के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. महानगरों के तर्ज पर नये साल की तैयारियों को लेकर होटलों में भी खास प्रबंध किये जा रहे हैं. जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉट में ताराचंडी, शेरशाह रौजा, इंद्रपुरी बांध व रोहतास गढ़ किला जगह हैं. […]
शहर में जगह-जगह होंगे कार्यक्रम
सासाराम कार्यालय : नव वर्ष के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. महानगरों के तर्ज पर नये साल की तैयारियों को लेकर होटलों में भी खास प्रबंध किये जा रहे हैं. जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉट में ताराचंडी, शेरशाह रौजा, इंद्रपुरी बांध व रोहतास गढ़ किला जगह हैं.
लेकिन, इस प्राकृतिक व ऐतिहासिक जगहों को लेकर इस बार होटलों व रिसाॅर्ट पर भी नये साल के जश्न की तैयारी शुरू की गयी है. ताराचंडीधाम स्थित एक होटल के मैनेजर ने बताया कि पंद्रह हजार वर्ग फुट में पंडाल तैयार किया जा रहा है, जहां नव वर्ष के आगमन पर रंगारंग कार्यक्रम का आयेाजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम 31 दिसंबर व एक जनवरी दोनों दिन है. कार्यक्रम में मुंबई के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति की जायेगी. एक जनवरी वाले कार्यक्रम में परिवार के साथ आने की बाध्यता होगी. खाना इंट्री फिस में ही शामिल होगी. नये वर्ष के आगमन के समय रंगीन आतिशबाजी की जायेगी. इसके अलावा भी अन्य जगहों पर कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement