Advertisement
सरकार धान खरीदे, नहीं तो डालेंगे जीटी रोड पर
छोटे किसानों की स्थिति दयनीय : डॉ प्रेम कुमार सासाराम (रोहतास) : राज्य सरकार धान खरीद पर पूरी तरह से उदासीन है. इसके कारण सूबे के किसान धान बेचने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. ये बातें बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता डॉ प्रेम कुमार ने धान अधिप्राप्ति के सवाल को लेकर समाहर्ता […]
छोटे किसानों की स्थिति दयनीय : डॉ प्रेम कुमार
सासाराम (रोहतास) : राज्य सरकार धान खरीद पर पूरी तरह से उदासीन है. इसके कारण सूबे के किसान धान बेचने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. ये बातें बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता डॉ प्रेम कुमार ने धान अधिप्राप्ति के सवाल को लेकर समाहर्ता के सामने धरने में कहीं. उन्होंने कहा कि धान की बिक्री किसानों के लिए महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इसी पर उनका दैनिक खर्च निर्भर करता है.
शादी-विवाह से लेकर बच्चों के पढ़ाई की फीस भी किसान धान बेच कर ही करते हैं. छोटे किसानों की स्थिति तो और भी दयनीय होती है. इसके बावजूद राज्य सरकार न तो किसानों की सुध ले रही है और न ही उन्हें बोनस दे रही है.
उनके धान की खरीदगी भी नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि ढाई लाख मीटरिक टन धान का बकाया सरकार ने अबतक नहीं दिया है. यह धान किसानों ने पिछले साल दिया था. सरकार को वे नेता प्रतिपक्ष के नाते चेतावनी देते हैं कि वे किसानों का धान खरीदें, उनकी भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करें. वरना, किसानों के धान के साथ नेशनल हाइवे फोर लेन को धान रख कर जाम कर दिया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राधा मोहन पांडेय ने की . धरने के माध्यम से राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया.
इसमें मुख्य मांगों में किसानों के धान की खरीद, बोनस की घोषणा करने व धान खरीद के जटिल प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग शामिल है. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य रकार की धान खरीद नीति पूरी तरह विफल है. राज्य सरकार पांच दिसंबर से धान खरीद करने की घोषणा की थी. पर, अभी तक जिले में किसानों से धान खरीदना शुरू नहीं हो सका है.
इस मौके पर पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद,पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव, कुमार विनोद सिंह, जितेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद सिंह, प्रो अशोक गुप्ता, जगदीश कुशवाहा, शशिभूषण प्रसाद, संतोष पटेल, डाॅ विनोद उज्जैन, रवींद्र सिंह, मंटू यादव, भाजपा उपाध्यक्ष प्यारेलाल ओझा, अरुण चौबे, हरेंद्र चंद्रवंशी, रालोसपा नेता नवल किशोर राय, हरेंद्र चंद्रवंशी, अरविंद पांडेय, मुकेश यादव, किरण साहु, पूर्व प्रमुख बिक्रमगंज पूनम सिंह, सुनील कुशवाहा, कमलेश सिंह, उपेंद्र ओझा, राकेश सिंह व विजय साहू आदि मौजूद थे.
कोचस प्रतिनिधि के अनुसार, धान खरीद की टालमटोल नीतियों के खिलाफ प्रखंड कार्यालय के समीप स्वराज अभियान के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इस मौके पर पूर्व विधायक शिवपूजन सिंह ने कहा कि सरकार की किसान विरोधी गलत नीतियों की वजह से एक भी छटांक धान की खरीद नहीं हुई.
धरना की अध्यक्षता भानु प्रकाश राय ने की. धरना में अनंत राम, नरेंद्र राय, रवींद्र सिन्हा, कौशल्या देवी, जानकी भगत, जयशंकर सिंह, विक्रमा सिंह, शिवजी सिंह, हीरालाल सिंह, भोला सिंह, मनोज कुमार सिंह व उषा सिंह शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement