नौहट्टा (रोहतास) : जेम्स स्कूल के बगल में बिहार सरकार की जमीन पर 20 किलोमीटर दूर मोनी देवी का शव लाकर दफन करने पर ग्रामीणों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है. तनाव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरा दिन कैंप कर दस दिन पुरानी लाश को कब्र से निकाल दूसरे कब्र में दफनवाया. ग्रामीण कृष्णा उरांव, जुगल उरांव, किसमतिया देवी, मनकुवंरी देवी व एतवरिया देवी आदि ने बताया कि इसाई धर्म का पहले यहां स्कूल चलता था, जो अब बंद हो गया है.
स्कूल से सटे बिहार सरकार की जमीन है, जिस पर जेम्स अवैध कब्रिस्तान बनाने के लिए बंजारी जो यहां से 20 किलोमीटर दूर है, वहां से लाश ला कर दफनाया गया है. सैकड़ों महिला-पुरुष के विरोध पर पुलिस ने तनाव कम करने के लिए लाश को कब्र से निकाल दूसरी जगह दफनाने को कहा. थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी ने बताया कि लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया गया.