Advertisement
68 स्कूलों में नहीं शुरू हुई इंटर की पढ़ाई
सासाराम (रोहतास) : शिक्षा विभाग ने जिले के कुल 119 उच्च विद्यालयों को इंटर स्तरीय विद्यालय में उत्क्रमित कर दिया है, लेकिन 68 स्कूलों में अब भी इंटर की पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है. इस कारण छात्र व उनके अभिभावक परेशान हैं. चूंकि, उनके बच्चों को इंटर की शिक्षा प्राप्त करने के लिए 20 […]
सासाराम (रोहतास) : शिक्षा विभाग ने जिले के कुल 119 उच्च विद्यालयों को इंटर स्तरीय विद्यालय में उत्क्रमित कर दिया है, लेकिन 68 स्कूलों में अब भी इंटर की पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है. इस कारण छात्र व उनके अभिभावक परेशान हैं. चूंकि, उनके बच्चों को इंटर की शिक्षा प्राप्त करने के लिए 20 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. साथ ही, विभिन्न इंटर स्तरीय स्कूलों में सीटें भी सीमित हैं.
ऐसी स्थिति में हजारों छात्र-छात्राएं नामांकन से वंचित रह जाते हैं. फिलहाल, इंटर की परीक्षा भी सिर पर है, लेकिन इंटर स्तरीय स्कूलों की समस्याएं यथावत बनी हैं. वहीं, जिन विद्यालयों में इंटर की पढ़ाई शुरू हुई है, वहां संसाधनों का अभाव है. ऐसे में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लग रहे हैं. लिहाजा स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही है.
संसाधन बना पढ़ाई में बाधक: उत्क्रमित इंटर स्तरीय विद्यालयों में संसाधनों का घोर अभाव है. इससे विभागीय अधिकारी भी स्वीकारते हैं. नाम नहीं छापने की शर्त पर शिक्षा विभाग के एक अधिकारी बताते हैं कि किसी विद्यालय में भवन का अभाव है, तो किसी में शिक्षकों की कमी है. साथ ही, जिन विद्यालयों में पढ़ाई शुरू की गयी है, उन विद्यालयों के शिक्षकों व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों में संसाधन व पठन-पाठन को लेकर इच्छाशक्ति की कमी दिखती है.
जिन विद्यालयों में नहीं शुरू हुई पढ़ाई : उच्च विद्यालय महुली, आदर्श उच्च विद्यालय समहुता, उच्च विद्यालय अख्तियारपुर, उच्च विद्यालय बभनी, रामनरेश चौधरी उच्च विद्यालय डिलियां, हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय अवधेशनगर, बालिका उच्च विद्यालय काराकाट, श्रीनगर उच्च विद्यालय सुकहरा, बढ़वल, ओसांव, अमौना, कौपा, रेड़िया, कोचस, हरिजन उच्च विद्यालय कोचस, भगीरथा, बरहुतीकलां, चितांब, कपसिया, परसथुआं, शिवपुर, गोटपा, धनगाई, कस्तर, तोरनी, बरांवकलां, भेड़िया सुअरा, डालमियानगर, दरिहट, जमूहार, सिधौली, सेमरा, पिथनी, करहंसी, बिसीकलां, भलुनीधाम, बसडीहां, जागोडीह, रामडिहरा, रोहतास, बालिका उच्च विद्यालय रोहतास, शौंडिक उच्च विद्यालय राजपुर, गंगाजल मठ, छुलकार, सासाराम, उच्च विद्यालय चौखंडीपथ सासाराम, गोशलडीह, दावथ, सदोखर, परसियां ठकुराई, मंगरांव, पिपरडीह, नासरीगंज, इटिम्हा, करमा, गढ़नोखा, बरांव, सर्वोदय उच्च विद्यालय नोखा, सूरज हरिजन उच्च विद्यालय बिसैनीखुर्द, मेयारी बाजार, पचपोखरी, सिसिरीत, परसियां, कैथनी, बुधन चौधरी स्मारक उच्च विद्यालय नोखा, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय नोखा, पिपराडीह, भीम कयप, मधुरामपुर व उच्च विद्यालय चांप शामिल हैं.
बच्चों को पढ़ाई में हो रही परेशानी
इंटर स्तरीय विद्यालयों में इंटर की पढ़ाई नहीं शुरू होने के कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नामांकन के लिए कई विद्यालयों में चक्कर काटना पड़ता है. बावजूद छात्र नामांकन से वंचित रह जाते हैं.
अखिलेश पांडेय
कई स्कूलों में भवन नहीं
उत्क्रमित इंटर स्तरीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है. कहीं भवन भी उपलब्ध नहीं हैं. नये सत्र के लिए कुछ स्कूलों में इंटर की पढ़ाई शीघ्र शुरू कराने का प्रयास हो रहा है.
डाॅ अशोक कुमार सिंह, डीइओ, रोहतास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement