सासाराम (ग्रामीण) : डेहरी नगर थाना क्षेत्र के जमूहार स्थित देव ईंट भट्ठा पर शुक्रवार को उत्पाद विभाग द्वारा की गयी छापामारी के दौरान भारी मात्रा में शराब व जावा महुआ सहित शराब बनाने के उपकरण व उपस्कर बरामद किये गये हैं. गौरतलब है कि जिलाधिकारी व सहायक आयुक्त, उत्पाद द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में की गयी
छापेमारी के दौरान चार क्विंटल जावा महुआ, करीब 40 लीटर महुआ शराब व नौ शराब बनाने वाली मशीन समेत भारी मात्रा में उपस्कर बरामद किये गये हैं. छापामारी दल का नेतृत्व विभाग के प्रहार बल के अवर निरीक्षक दीपक कुमार मिश्र, विशेष छापामार दल के सुरेश राम व छापामार दल डेहरी के अवर निरीक्षक प्रकाश कुमार राम कर रहे थे. इस दौरान भारी संख्या में सैप बल व गृहरक्षा वाहिनी के पुलिस बल शामिल थे.
गौरतलब है कि गुरुवार को भी उत्पाद विभाग ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद किया था. छापेमारी अभियान को लेकर अवैध शराब के धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है. इस मामले में सहायक उत्पाद आयुक्त डाॅ आनंद कुमार ने बताया कि छापेमारी नियमित रूप से जारी रखने का आदेश दिया गया है.