15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साधु के वेश में आये चोर और उड़ा लीं दो मूर्तियां

बिक्रमगंज (रोहतास) : बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में 15 वर्ष पुरानी ठाकुरबाड़ी से बुधवार की रात सीता व लक्ष्मण की 60-60 किलो की मूर्तियाें की चोरी हो गयी. दो फुट ऊंची दोनों मूर्तियां अष्टधातु की बनी थीं, जिनकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये बतायी जाती है. वहीं, मंदिर परिसर में 75 वर्षीय पुजारी […]

बिक्रमगंज (रोहतास) : बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में 15 वर्ष पुरानी ठाकुरबाड़ी से बुधवार की रात सीता व लक्ष्मण की 60-60 किलो की मूर्तियाें की चोरी हो गयी. दो फुट ऊंची दोनों मूर्तियां अष्टधातु की बनी थीं, जिनकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये बतायी जाती है. वहीं, मंदिर परिसर में 75 वर्षीय पुजारी प्रभुदयाल मिश्रा बेहोशी की हालत में मिले. पुजारी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. पुजारी के बेटे सुधीर मिश्रा ने बताया कि करीब 10 दिन पहले एक साधु गांव की ठाकुरबाड़ी में आया था और खुद को तिलौथू का रहनेवाला बताया.

बुधवार की शाम तिलौथू का रहनेवाला साधु दोबारा ठाकुरबाड़ी में आया और रात में खाना भी खाया. इसके बाद वह ठाकुरबाड़ी का किवाड़ सटा कर घर चले गये. इधर, उनके पिताजी (प्रभुदयाल मिश्रा) व साधु सो गये. रात करीब 10 बजे वह ठाकुरबाड़ी गये, तो दोनों सोये हुए मिले. गुरुवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे वह पूजा करने गये, तो ठाकुरबाड़ी का किवाड़ खुला पाया. अंदर जाकर देखा तो अष्टधातु से बनी माता सीता व लक्ष्मण की मूर्तियां गायब थीं. साधु भी गायब था. उन्होंने अपने पिताजी को जगाना चाहा, तो वह बेहोश मिले.

इसके बाद शोर मचा कर गांव के लोगों को जगाया. गांववालों की मदद से पिताजी को अस्पताल पहुंचाया गया. शिवपुर पंचायत के मुखिया अमित सिंह ने फोन कर बिक्रमगंज थाने को ठाकुरबाड़ी में चोरी की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ठाकुरबाड़ी परिसर से सीता व लक्ष्मण की मूर्तियों के मुकुट और बेहोश करनेवाली दवा की शीशी बरामद की. इधर, समाचार लिखे जाने तक अस्पताल में भरती पुजारी प्रभुदयाल मिश्रा को होश नहीं आया था. इस संबंध में बिक्रमगंज थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि तिलौथू निवासी कथित साधु बुधवार की रात शिवपुर की ठाकुरबाड़ी में आया था और गुरुवार की सुबह वह फरार हो गया.

शिव मंदिर से चांदी के नाग की चोरी
आरा/पीरो. ईमादपुर थाना क्षेत्र खुटहां गांव स्थित शिव मंदिर से बुधवार की रात चोरों ने आधा किलो चांदी के नाग की चोरी कर ली़ इस मामले में खुटहां गांव निवासी पिंटू कुमार की ओर से ईमादपुर थाने में आवेदन दिया है़ ग्रामीणों के अनुसार, गांव के शिव मंदिर में मनौती पूरी होने के बाद तीन-चार माह पूर्व पिंटू कुमार की बहन ने चांदी के नाग देवता की प्रतिमा दान की थी. बुधवार की शाम भी गांव के लोग मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद अपने-अपने घर चले गये थे़ गुरुवार की सुबह जब लोग मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे तब चारी की इस घटना के बारे में जानकारी हुई़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें