Advertisement
लाल कार्डधारियों ने जाम की सड़क
थानाध्यक्ष व सीओ ने हटवाया जाम अकोढ़ीगोला (रोहतास) : जोरावर पुर स्थित झूला बनस्पति उद्योग का रास्ता गुरुवार को किसानों ने बंद कर धरना पर बैठ गए. कंपनी जा रहे प्लांट मैनेजर को किसानो ने घेर लिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष राजीव कुमार व […]
थानाध्यक्ष व सीओ ने हटवाया जाम
अकोढ़ीगोला (रोहतास) : जोरावर पुर स्थित झूला बनस्पति उद्योग का रास्ता गुरुवार को किसानों ने बंद कर धरना पर बैठ गए. कंपनी जा रहे प्लांट मैनेजर को किसानो ने घेर लिया.
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष राजीव कुमार व अंचलाधिकारी विकास कुमार ने किसानों को समझा बुझा कर रास्ता खुलवाया. जेबीएल प्लांट के समीप खाली पड़े जमीन पर किसान वर्षो से खेती करते आ रहे है. नवे के दशक में लालू के शासन काल में किसानो को यह जमीन लालकार्ड के माध्यम से दी गयी थी. तब से अबतक किसान इस जमीन पर खेती करते आ रहे है.
रोहतास उद्योग की इस जमीन को जे बी एल ने खरीद खरीद लिया. पर्चाधारी किसान पचु राम, जोखन राम, बलीश्वर राम, नथुनी, लाला राम आदि किसानों का कहना है की सरकार ने पहले रोहतास उद्योग की जमीन को किसानों के बीच लाल कार्ड बाटा गया. बाद में राज्य सरकार ने इस बाक फाॅर्म की जमीन में से 502 एकड़ जमीन को नीलामी करजेबीएल को सौंप दिया. इस जमीन के कुछ हिस्से पर कब्जा कंपनी का है, तो कुछ हिस्सा पर लाल कार्डधारियों का कब्जा है.
किसानों का कहना है की समय- समय पर कंपनी के गार्डो द्वारा किसानों को जमीन छोड़ने के लिए धमकाया जाता है. इसी को लेकर किसानों ने जेबीएल के रास्ते बंद कर धरना दिया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष और सीओ ने किसानों को कागजात की जांच कर कार्रवाई करने की बात पर किसान जाम हटाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement