28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा सामग्री से बाजार गुलजार, खरीदारी तेज

छठ पर्व को ले सजा बाजार दूसरे राज्यों से भी मंगायी गयी पूजन सामग्री सासाराम (नगर) : पावली का त्योहार बितते ही अब घरों में छठ गीत गुंजने लगे हैं. साथ ही बाजार भी छठ में इस्तेमाल होनेवाले सामान से भर गये हैं. व्रत की तैयारी को लेकर श्रद्धालु नया चावल, गुड़ व सूप-दउरा की […]

छठ पर्व को ले सजा बाजार
दूसरे राज्यों से भी मंगायी गयी पूजन सामग्री
सासाराम (नगर) : पावली का त्योहार बितते ही अब घरों में छठ गीत गुंजने लगे हैं. साथ ही बाजार भी छठ में इस्तेमाल होनेवाले सामान से भर गये हैं. व्रत की तैयारी को लेकर श्रद्धालु नया चावल, गुड़ व सूप-दउरा की खरीदारी में जुटे हैं. बाजार में फल-फूल व छठ की सामग्री से बाजार भरे पड़े हैं. व्यापारी छठ सामग्री जुटाने में मशगूल हैं. देश के कई राज्यों से छठ त्योहार को लेकर सामग्री मंगायी गयी है.
कई राज्यों से मंगायी गयी सामग्री:छठ पर्व पर अर्घ देने के लिए सूप-दउरा ओडिशा व झारखंड से मंगाये गये हैं, तो घाघरा नींबू मुजफ्फरपुर से व संतरा मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र से मंगाया गया है. पूरा बाजार सेब, केला आदि फलों से भरे पड़े हैं.
कई स्थानों पर बनाये गये तोरणद्वार: शहर के लालगंज, सोन नहर, बेदा सूर्य मंदिर पोखरा, दुर्गा कुंड तालाब फजलगंज, न्यू एरिया गायत्री मंदिर, नयका तालाब करपुरवा आदि घाटों पर पूजा कमेटी के कार्यकर्ता घाट को अंतिम रूप देने में लगे हैं. कई स्थानों पर तोरणद्वार बनाये जा रहे हैं.
तैयारी में जुटा प्रशासन भी: जिलाधिकारी संदीप कुमार ने अधिकारियों के साथ सभी छठ घाटों का मुआयना कर नगर परिषद को शहर व घाटों की सफाई की मुकम्मल व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने बताया कि छठ घाटों पर एनडीआरएफ की टीम तैनाती की जायेगी. इसके लिए सरकार से मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें