Advertisement
चित्रांस समाज ने की कलम-दवात की पूजा
डेहरी ऑन सोन : शहर में शुक्रवार को चित्रांश समाज ने चित्रगुप्त भगवान की पूजा धूमधाम से की. इसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए. चित्रांश समाज ने कलम-दवात सहित लेखन से संबंधित अन्य सामग्री की पूजा की. पूजा के बाद प्रसाद का भी वितरण किया गया. स्थानीय चित्रगुप्त मैदान स्थित मंदिर […]
डेहरी ऑन सोन : शहर में शुक्रवार को चित्रांश समाज ने चित्रगुप्त भगवान की पूजा धूमधाम से की. इसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए. चित्रांश समाज ने कलम-दवात सहित लेखन से संबंधित अन्य सामग्री की पूजा की. पूजा के बाद प्रसाद का भी वितरण किया गया.
स्थानीय चित्रगुप्त मैदान स्थित मंदिर में चित्रगुप्त भगवान की पूजा अध्यक्ष मिथलेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में धूमधाम से की गयी. वहीं, डालमियानगर स्थित बंगाली क्लब में कायस्थ स्वाभिमान मंच के बैनर तले धूमधाम से पूजा की गयी. इस मौके पर मंच के अध्यक्ष अनूप कुमार सिन्हा, अतुल जी, संजय सिन्हा, टुना वर्मा व विजय समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
बिक्रमगंज प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से लोगों ने भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना की. शहर सहित कई स्थानों पर भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित कर सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना की. कायस्थ समाज के लोगों ने व्यक्तिगत रूप से भी अपने घरों में पूजा-अर्चना की. इस मौके पर कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
सूर्यपुरा प्रतिनिधि के अनुसार, स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के बारुण, बाल्हा, नीलकंठपुर, अगरेर कला व धर्मागतपुर सहित अन्य गांवों में कायस्थ परिवार के लोगों ने चित्रगुप्त भगवान व कलम-दवात की पूजा अर्चना धूमधाम के साथ की गयी व मिठाइयां बांटी. त्रिवेणी लाल ने बताया कि आज दिन कायस्थ समाज के लोग पूजा के बाद कागज कलम को हाथ नहीं लगाते है.सभी लिखित कार्य दूसरे दिन से करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement