Advertisement
अब तक शुरू नहीं हुई इंटर की पढ़ाई-लिखाई
कोड आवंटित नहीं होना मुख्य समस्या नोखा (रोहतास) : उच्च विद्यालय, गढ़नोखा को प्लस टू में उत्क्रमित तो कर दिया गया, परंतु संसाधनों के अभाव में उक्त विद्यालय में पढ़ाई शुरू नहीं की गयी. लिहाजा, सैकड़ों बच्चे समुचित लाभ से वंचित हो रहे हैं. विभिन्न कॉलेजों में सीट के कमी के कारण सैकड़ों छात्र नामांकन […]
कोड आवंटित नहीं होना मुख्य समस्या
नोखा (रोहतास) : उच्च विद्यालय, गढ़नोखा को प्लस टू में उत्क्रमित तो कर दिया गया, परंतु संसाधनों के अभाव में उक्त विद्यालय में पढ़ाई शुरू नहीं की गयी. लिहाजा, सैकड़ों बच्चे समुचित लाभ से वंचित हो रहे हैं. विभिन्न कॉलेजों में सीट के कमी के कारण सैकड़ों छात्र नामांकन से वंचित रह गये.
काश, इस विद्यालय को भी विभाग द्वारा कोड आवंटित कर दी गयी होती, तो प्लस टू की पढ़ाई प्रारंभ हो जाती व छात्र-छात्राओं को समस्याओं से छात्रों को निजात मिल जाता. सरकार के एक अधिसूचना के तहत उच्च विद्यालय को उत्क्रमित कर इंटर स्तरीय विद्यालय का दर्जा केवल कागजों में दे दिया. लेकिन, अब तक कोड आवंटित नहीं हो पायी.
यही नहीं, उक्त विद्यालय में प्लस टू के लिए भवन भी बनवा दिये गये हैं, जिनमें महज उच्च विद्यालय तक ही शिक्षा दी जाती है. लेकिन, उक्त विद्यालय में प्रायोगिक सामग्री व पुस्तकालय की व्यवस्था भी नहीं हो पायी है. ऐसी स्थिति में हजारों छात्रों के भविष्य पर एक बार फिर आशंका के बादल मंडराने लगे हैं. गौरतलब है कि उक्त विद्यालय के लिए के लिए शिक्षकों का स्वीकृत पद 21 हैं. दो शिक्षकों की नियुक्ति भी की गयी है. उक्त विद्यालय में कमरों की संख्या 11 है.
यहां खेल मैदान भी है, जिस गड्डा बन गये हैं. इस संबंध में प्राचार्य तिलकधारी शुक्ला ने बताया कि संसाधनों से विद्यालय लैस है. प्रायोगिक सामग्री को रखने के लिए जगह कम पड़ गयी है. इसके कारण सामग्री को बांध कर रखा गया है. लेकिन, कोड आवंटित नहीं होने के कारण पढ़ाई शुरू नहीं की गयी है. उन्होंने बताया कि उक्त विद्यालय को मॉडल विद्यालय का दर्जा भी मिल चुका है, जिसके भवन का निर्माण हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement