सासाराम ग्रामीण : हमेशा व सदा के लिए प्यार की परवाह, ध्यान और वादे की जरूरत होती है. प्रॉमिस डे इसलिए मनाया जाता है कि प्यार करने वाले जोड़े एक-दूसरे से सच्चे व हमेशा के प्यार और लगाव का वादा करें.
Advertisement
प्रॉिमस डे पर कई जोड़ों ने हमेशा साथ रहने का किया वादा
सासाराम ग्रामीण : हमेशा व सदा के लिए प्यार की परवाह, ध्यान और वादे की जरूरत होती है. प्रॉमिस डे इसलिए मनाया जाता है कि प्यार करने वाले जोड़े एक-दूसरे से सच्चे व हमेशा के प्यार और लगाव का वादा करें. ये प्रेमी जोड़ों के जीवन में संतोष व नयापन लाता है. कुछ ऐसा ही […]
ये प्रेमी जोड़ों के जीवन में संतोष व नयापन लाता है. कुछ ऐसा ही मंगलवार को वेलेंटाइन वीक के पांचवां दिन यानी प्रॉमिस डे युवाओं के लिए बेहद खास रहा. दिनभर दोस्त, प्रेमी व रिश्तेदारों के साथ कसमें-वादों का सिलसिला चलता रहा.
किसी भी अच्छी-बुरी परिस्थिति में साथ रहने और निष्ठा से एक-दूसरे से वादा कर प्यार करने वालों ने पार्कों, मॉल व सैर सपाटे से एक दूसरे के साथ समय बिताया. युवाओं नये-नये तरीकों से अपने साथी को वास्तविक, सच्चा, गहरा प्यार हमेशा बनाये रखने का विश्वास भी दिलाया. ऐसे ही कसमें-वादे रिश्ते को पहले से ज्यादा मजबूत व प्यार के काबिल बनाते हैं.
बाजार भी खूब है गुलजार
बाजारों में एक से बढ़ कर एक ग्रीटिंग्स कार्ड, बुके, चॉकलेट व अन्य गिफ्ट पैक की भरमार है. प्रॉमिस डे पर युगल एक दूसरे को ऐसा ही तोहफा देकर अपने रिश्ते को व प्रगाढ़ बनाते नजरश्ये. प्रॉमिस कार्ड, अपने हाथों में महबूब का हाथ लेकर व अन्य भी कई तरीकों से प्यार करने वाले जोड़े एक-दूसरे से वादा करते रहे.
इस दिन को यादगार बनाने में भी युवाओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी. किसी ने अनोखा गिफ्ट दिया, तो कोई साथ में समय बिता कर लम्हों को संजोने का प्रयास करता दिखा. सिर्फ प्यार करने वाले ही नहीं, बल्कि दोस्त भी आपस में दोस्ती निभाने का वादा देते हैं. फूलों की महक के साथ ही चॉकलेट की मिठास तो खास रही ही.
आज देंगे जादू की झप्पी
वेलेंनटाइन वीक के तहत छठे दिन, बुधवार को हग डे यानी गले मिलने का दिन प्रेमी युगल एक दूसरे को ‘जादू की झप्पी’ देकर प्यार का अहसास कराएंगे. साथ ही चलेगा उपहारों के आदान-प्रदान का सिलसिला. इसके लिए गिफ्ट गैलरियों में खासी तैयारी है.
हग प्यार जताने का सबसे खूबसूरत तरीका है. गले लगने से प्यार के साथ-साथ नजदीकी भी बढ़ती है. इस दिन लोग अपने प्यार को जादू की झप्पी देकर प्यार की गहराई समझा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement