23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूरिया खाद के प्रति अब सजग होने लगे किसान

सासाराम : खरीफ व रबी के मौसम में यूरिया खाद की किल्लत की मार झेलने वाले किसान अब पहले ही सजग होने लगे हैं. बरसात शुरू होते ही किसान यूरिया खाद की खरीदारी करने लगे हैं, क्योंकि हर साल की तरह इस साल भी कहीं यूरिया की किल्लत की मार नहीं झेलनी पड़े. किसान अभय […]

सासाराम : खरीफ व रबी के मौसम में यूरिया खाद की किल्लत की मार झेलने वाले किसान अब पहले ही सजग होने लगे हैं. बरसात शुरू होते ही किसान यूरिया खाद की खरीदारी करने लगे हैं, क्योंकि हर साल की तरह इस साल भी कहीं यूरिया की किल्लत की मार नहीं झेलनी पड़े. किसान अभय राय, योगेंद्र पांडेय, श्रवण पटेल, दिनेश सिंह ने बताया कि यदि यूरिया खाद के प्रति हमलोग सजग नहीं होते हैं, तो खेती प्रभावित हो सकती है.

वहीं, जिला कृषि पदाधिकारी राधारमण ने बताया कि इस साल यूरिया व अन्य खाद की किल्लत जिले में नहीं होगी. जिले में आवश्यकता के अनुसार खाद उपलब्ध होगा.
खाद के लिए किसानों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद को स्टॉक किया गया है. और अभी तक करीब 19000 एमटी यूरिया खाद आ चुका है. वहीं लोग भी अब सजग होने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें