कोचस : कोचस थाना क्षेत्र के सासाराम पथ में एसएन कॉलेज शाहमल खैरा देव के समीप एक अनियंत्रित पिकअप ट्रक से साइड लेने के क्रम में इमली की पेड से टकरा गया, जिससे बायें साइड में खिड़की किनारे बैठा एक मवेशी व्यवसायी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी व दो घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. वही चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया.
Advertisement
पेड़ से टकराया वाहन, एक की मौत
कोचस : कोचस थाना क्षेत्र के सासाराम पथ में एसएन कॉलेज शाहमल खैरा देव के समीप एक अनियंत्रित पिकअप ट्रक से साइड लेने के क्रम में इमली की पेड से टकरा गया, जिससे बायें साइड में खिड़की किनारे बैठा एक मवेशी व्यवसायी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी व दो घायलों का इलाज स्थानीय […]
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. वहीं वाहन को थाने जब्त कर लिया गया. वहीं सहयोगी मवेशी व्यवसायियों ने मृतक की पहचान लालजीत नारायण ग्राम माधोपुर जिला नवादा बताया. वहीं अपना परिचय बताते हुए कहा कि सुधीर यादव (32वर्ष ) पिता स्वर्गीय लखन यादव और संजय प्रसाद यादव (उम्र 36 वर्ष ) पिता रामस्वरूप यादव ग्राम फतेहपुर थाना सह जिला नवादा है.
हम सभी नवादा से सोमवार की रात्रि साढ़े नौ बजे नवादा से चौसा मेले में मवेशियों खरीदारी के लिए निकले थे. रास्ते में यह वाहन ट्रक से साइड लेने के क्रम में पेड़ से टकरा गया. वहीं खिड़की की साइड में बैठा साथी की मौत जोरदार टक्कर होने से हो गयी. थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने कहा कि मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा गया है. वही दोनों सहयोगीयों के ब्यान दर्ज किया गया है. परिजन के आने पर प्राथमिकी दर्ज होगी.
बाइक से गिर महिला घायल, रेफर
कोचस. एनएच-30 स्थित उसरांव के समीप निर्मित मल्टीपल स्पीड ब्रेकर पर असंतुलित होकर बाइक पर पीछे बैठी महिला नीचे गिर कर घायल हो गयी. इलाज के लिए परिजन ने पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डाॅक्टर ने महिला की स्थिति गंभीर देख बाहर रेफर कर दिया.
घायल महिला कमलेश्वरी देवी उम्र 53 वर्ष पति ब्रजेश्वर प्रसाद ग्राम रामनगर थाना नोखा की बतायी जा रही है.सुबह दस बजे के आस पास बाइक से क्षेत्र के दैदहां गांव जड़ी पीने के लिए अपने पति संग जा रही थी, तभी यह घटना घटित हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement