Advertisement
बरसात में फिर डूबेगा वार्ड 10
सासाराम : इस बरसात भी शहर का वार्ड नंबर 10 डूबेगा. अब तक इस वार्ड में नाला निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं मिली है. नगर पर्षद का कहना है कि योजना स्वीकृत है और इस प्रस्ताव को बुडको भेजा गया है. दूसरी तरफ बुडको के अधिकारी को इसकी जानकारी भी नहीं है. इससे साफ […]
सासाराम : इस बरसात भी शहर का वार्ड नंबर 10 डूबेगा. अब तक इस वार्ड में नाला निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं मिली है. नगर पर्षद का कहना है कि योजना स्वीकृत है और इस प्रस्ताव को बुडको भेजा गया है.
दूसरी तरफ बुडको के अधिकारी को इसकी जानकारी भी नहीं है. इससे साफ जाहिर होता है कि इस योजना में अभी कई पेच हैं. पिछले वर्ष बरसात में इनलेट नहर के दोनों तरफ लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ी थी. बरसात बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है. लेकिन, नाली निकासी की समस्या अभी ज्यों की त्यों बनी हुई है.
कच्चे नाले में पानी जमा है. गंदगी व सड़ांध से लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. नाले के गंदे पानी में मच्छर पनप रहे है. इस वार्ड में सफाई की व्यवस्था नहीं है. इस वार्ड में सफाई की व्यवस्था भगवान भरोसे है. वार्ड पार्षद साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देते है. जिसमें लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
इनलेट नहर को भर दिये जाने के बाद उपजी समस्या : शेरशाह सूरी मकबरा के तालाब में साफ पानी पहुंचाने के लिए सरकार इनलेट नहर को मिट्टी से भर कर पक्का नाला निर्माण कराने की योजना बनायी है. जुलाई 2018 में इनलेट नहर को भरने का काम शुरू किया गया. शुरुआत में वार्ड 10 में रहनेवाले लोग नहर भरे जाने का पुरजोर विरोध किये थे.
मिट्टी भरने के काम को बंद करा कर प्रदर्शन किये थे. चुकि वार्ड 10 के अधिकतर घरों के नाली का पानी इनलेट नहर में ही गिरता था. जब नहर में मिट्टी डाला जाने लगा, तो नालियों का निकास बंद हो गया. नालियों का गंदा पानी रास्ते पर ही जमा होने लगा. तब नगर पर्षद की नींद टूटी. आनन-फानन में अर्थमुवर (जेसीबी) से खुदाई कर कच्चा नाला बनवाया गया. कच्चा नाला बनाने में भी नगर पर्षद से काफी लापरवाही बरती गयी.
जिससे कही लोगों को राहत मिला तो कई घरों तक पहुंचाने का रास्ता ही बंद हो गया. समस्या और गहरा गया. तब नगर पर्षद के अधिकारी बरसात बाद पक्का नाला बनवाने का आश्वासन दिये. अभी जो स्थिति है. उससे लगता है कि इस बरसात भी वार्ड 10 के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी. चुकी नाला निर्माण कब शुरू होगा. इसकी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है.
योजना स्वीकृत कर बुडको को भेज दिया गया
वार्ड 10 में इनलेट नहर के दोनों तरफ पक्का नाला निर्माण की योजना स्वीकृत कर बुडको को भेजा दिया गया है. नाला निर्माण की जिम्मेदारी बुडको की है. निर्माण कार्य शुरू होने में छह माह लग सकता है. अगर बरसात से पहले नाला का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है, तो वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी.
कुमारी हिमानी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद
नाला निर्माण कराने की जानकारी नहीं
बुडको को नाला निर्माण कराने की जिम्मेदारी दी गयी है. इसकी मुझे जानकारी नहीं है. इसी माह चार मार्च को मैंने बुडको में योगदान किया है. सासाराम में चल रहे निर्माण कार्य का देख-रेख की जिम्मेदारी मुझे मिली है. अगर ऐसा कोई प्रस्ताव है, तो उसकी जानकारी ली जायेगी.
विनय कुमार, कार्यपालक अभियंता, बुडको, पटना
नाला निर्माण व चेत पांडेय नदी की सफाई के बाद ही मिलेगी निजात
वार्ड 10 में जल निकासी कि कोई व्यवस्था नहीं है. शहर में ड्रेनेज का निर्माण हो रहा है. लेकिन वार्ड एक तक ड्रेनेज की पहुंच नहीं है. वार्ड 11 स्थित बैंक कॉलोनी मोड़ तक ही ड्रेनेज का निर्माण होना है. नहर भरे जाने से वार्ड 11 के लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं है.
लेकिन वार्ड 10 में अब तक मुख्य नाले का निर्माण नहीं हो सका है. दूसरी तरफ इनलेट नहर के दोनों तरफ बने मकानों के नालियों की पानी की निकासी अवरूद्ध हो जाने से समस्या जटील हो गयी है. और समस्या से निजात को लेकर नगर पर्षद गंभीर नहीं दिख रहा है. अगर इस तो नि:संदेह नगर पर्षद को लोगों की फजीहत झेलनी पड़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement