23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय दुर्गा राइस मिल में हाथ-पैर बांध की डकैती

राजपुरड : राजपुर-नोखा रोड में प्रतापगंज गांव के समीप स्थित जय दुर्गा मिनी राईस मिल में सोमवार की रात डकैतों द्वारा मिल मालिक व मजदूरों का हाथ पैर बांध भारी मात्रा में लूटपाट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बघैला थाना क्षेत्र के कुक्षी गांव निवासी मिल मालिक मुख्तार चौधरी ने बताया कि […]

राजपुरड : राजपुर-नोखा रोड में प्रतापगंज गांव के समीप स्थित जय दुर्गा मिनी राईस मिल में सोमवार की रात डकैतों द्वारा मिल मालिक व मजदूरों का हाथ पैर बांध भारी मात्रा में लूटपाट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बघैला थाना क्षेत्र के कुक्षी गांव निवासी मिल मालिक मुख्तार चौधरी ने बताया कि चार मार्च को लगभग 11 बजे रात में हमलोग खाना खा रहे थे.
तभी 10 से 12 की संख्या में मुंह पर गमछा बांधे हाथों में हथियार लिए डकैत ने मुझे व मेरे चार कर्मचारी राजपुर निवासी मुन्ना कहार, संतोष कहार, लखन राम व मजनू गांव निवासी लालचंद राम को कब्जे में ले लिया. सभी लोगों का हाथ पैर बांध एक मच्छरदानी और कंबल से ढक दिया गया. और दो लोग हम लोगों के पास पहरा करने लगे.
लगभग 3:30 बजे रात तक डकैतों द्वारा हम लोगों को बंधक बनाये रखा गया. जब डकैत हम लोगों को छोड़कर गये, उसके बाद शोरगुल मचाने पर लोग इकट्ठा हुए. बाद मे देखा गया कि मिल से लगभग 85 क्विंटल चावल, पांच क्विंटल गेहूं को पिकअप वैन से लाद कर लूट लिया गया है. साथ ही 25000 रुपये नकद व तीन मोबाइल भी डकैतों ने लूट लिये.
उन्होंने बताया कि इस घटना के पूर्व 14 फरवरी को भी हमारे मिल के शटर का ताला तोड़कर लगभग 40 क्विंटल चावल व गेहूं की चोरी हुई थी. लेकिन उस समय मिल पर कोई नहीं था. जिसकी शिकायत उस समय स्थानीय थाने में करने के लिए हम लोग गये थे. लेकिन हम लोगों को डांट कर भगा दिया गया था. उसके पहले भी हमारे मील से डेढ़ वर्ष पूर्व एक गाय को चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था.
जिसकी शिकायत पुलिस में लिख कर देने के बाद तत्कालीन पुलिस पदाधिकारी द्वारा दबाव बना कर मेरे प्राथमिकी को वापस किया गया था. मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया चोरी होने को ले आवेदन प्राप्त हुआ है. मिल मालिक द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है. घटना की सच्चाई की गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्बोधन कर घटना में शामिल लोगों को पुलिस न्यायालय को सुपुर्द कर देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें