सासाराम शहर : सासाराम टॉल प्लाजा के दोनों ओर गुरुवार को 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जिससे यात्रियों, मरीजों, पर्यटकों समेत बाईक सवार यात्रियों को भी फजीहत झेलनी पड़ी. सुबह आठ बजे ही जिले के वरीय पदाधिकारियों ने टॉल प्लाजा के समीप पहुंच ओवर लोड वाहनों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दिया. जिससे बालू लदे वाहनों के चालक अपने वाहन सड़क पर ही छोड़ भाग निकले. जिससे पहले पूरब की सड़के जाम होना शुरू हो गया. धीरे-धीरे पश्चिम की ओर की भी सड़कें जाम हो गयी.
दो तीन घंटे बीतने के बाद नौबत यह आ गई की वाहनों की कतार पूरब की ओर ताराचंडी तो पश्चिम की ओर शिवसागर से भी आगे पहुंच गयी. इस कारण वाराणसी रेफर औरंगाबाद, सासाराम, डेहरी, तिलौथू के मरीजों को भी टॉल प्लाजा पर इंतजार करना पड़ा. टॉल प्रबंधक विवेक विमल ने बताया कि टॉल के समिप दो दिनों से प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.