तैयारी. मस्जिदों के आसपास चलेगा विशेष सफाई अभियान व बदले जायेंगे नालों के टूटे पटिया
Advertisement
ईद के मौके पर चकाचक दिखेगा डेहरी शहर
तैयारी. मस्जिदों के आसपास चलेगा विशेष सफाई अभियान व बदले जायेंगे नालों के टूटे पटिया नगर पूजा समिति व मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने नगर पर्षद को सौंपे समस्या के संबंध में आवेदन डेहरी कार्यालय : पवित्र पर्व ईद के मौके पर शहर को चकाचक बनाने के लिए नगर पर्षद प्रशासन ने प्रयास तेज कर […]
नगर पूजा समिति व मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने नगर पर्षद को सौंपे समस्या के संबंध में आवेदन
डेहरी कार्यालय : पवित्र पर्व ईद के मौके पर शहर को चकाचक बनाने के लिए नगर पर्षद प्रशासन ने प्रयास तेज कर दिया है. इसके लिए नगर पर्षद के सफाई कर्मचारी शहर की सभी मस्जिदों के आसपास विशेष सफाई अभियान चला रहे हैं. मुख्य पार्षद विशाखा सिंह व कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार राय के नेतृत्व में नगर पर्षद प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रहा है. नगर पर्षद सशक्त समिति के सदस्य पार्षद ब्रह्मेश्वर नाथ उर्फ काली बाबू, कलावती देवी, सोनू चौधरी, सरोज उपाध्याय की टीम भी शहर के महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण कर सफाई कर्मियों को आवश्यक निर्देश देते दिख रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर इसी प्रकार नगर पर्षद प्रशासन व
जनप्रतिनिधि मुस्तैद रहे तो डेहरी डालमियानगर नगर पर्षद को बिहार में नंबर वन नगर पर्षद का दर्जा दिलाने से कोई नहीं रोक सकता. नगर पर्षद की सफाई व्यवस्था में अधिकारियों व सफाई कर्मियों की मुस्तैदी कि इन दिनों चारों तरफ तारीफ की जा रही है. शहर में दिन और रात दो शिफ्ट में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसका सुखद परिणाम शहरवासियों को देखने को मिल रहा है.
कई समस्याओं का हुआ जिक्र
ईद के मौके पर शहर में साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नप के कार्यपालक पदाधिकारी अंजय कुमार राय ने डेहरी नगर मुहर्रम कमेटी व डेहरी नगर पूजा समिति के लोगों के साथ मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. बैठक के दौरान नगर मुहर्रम कमेटी व नगर पूजा समिति के लोगों ने संयुक्त रूप से एक आवेदन इओ को दिया. आवेदन में शहर में ईद के मौके पर मस्जिदों के आसपास की समस्याओं का जिक्र करते हुए उसका समाधान कराने का आग्रह किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement