सड़क पर खड़े जब्त वाहनों के कारण कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
Advertisement
पानी की आपूर्ति मशीनें नाइट गार्ड व आदेशपाल के हवाले
सड़क पर खड़े जब्त वाहनों के कारण कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना दोनों तरफ वाहन खड़े किये जाने से मोड़ बन गया है खतरनाक डेहरी : जिले के अगरेर थाना के सामने सड़क पर खड़े जब्त ट्रकों के कारण हुई वाहन दुर्घटना में मौत की घटना की पुनरावृत्ति शहर के तार बंगला मोड़ […]
दोनों तरफ वाहन खड़े किये जाने से मोड़ बन गया है खतरनाक
डेहरी : जिले के अगरेर थाना के सामने सड़क पर खड़े जब्त ट्रकों के कारण हुई वाहन दुर्घटना में मौत की घटना की पुनरावृत्ति शहर के तार बंगला मोड़ से एनीकट जाने वाले रास्ते व नगर थाना के बाहर खड़े जब्त वाहनों के कारण हो सकती है. अंसारी बिल्डिंग के नाम से मशहूर भूमि पर पुलिस द्वारा जब्त किये गये सैकड़ों वाहन वर्षों से खड़े हैं. तार बंगला मोड़ से एनीकट जाने वाले रास्ते के दोनों तरफ अवैध गिट्टी, बालू व अन्य सामान लादे ट्रकों को जब्त कर खड़े किये जाने से सड़क काफी संकरी हो गयी है. उक्त महत्वपूर्ण सड़क से सरकारी कार्यालयों में आना-जाना होता है़ लोगों का कहना है कि सड़क के दोनों तरफ वाहन खड़े किये जाने से कई जगह मोड़ पर आने-जानेवाले वाहन दिखाई नहीं देते. ऐसे में सड़क पर कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकीं हैं ़
लोगों का यह भी कहना है कि अगर समय रहते उक्त स्थल से जब्त वाहनों को नहीं हटाया गया तो कभी भी किसी बड़े हादसे में लोगों की जानें जा सकती हैं. यही नहीं मुख्य बाजार में नगर थाने के बाहर सड़क पर बालू लदे जब्त ट्रैक्टर व ट्रकों को खड़ा किए जाने से भी वहां सड़क काफी संकरी हो जाती है.
क्या कहते हैं लोग : सुरेंद्र कुमार का कहना है कि सार्वजनिक स्थलों व अति महत्वपूर्ण सड़कों के ऊपर जब्त वाहनों का खड़ा किया जाना उचित नहीं है. ऐसे में उक्त स्थल पर सड़क दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. जबकि अनिल कुमार कहते हैं,तार बंगला मोड से प्रखंड कार्यालय या अन्य कार्यालयों में काम कराने जाने वालों को सड़क पर जप्त वाहनों के खड़े किए जाने से अंधा मोड़ बने डेहरी हाई स्कूल के पास दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है. ऐसे में वहां से जब्त वाहनों का हटाया जाना जरूरी जान पड़ता है. वहीं मुन्ना सिंह का कहना है, पुलिस के वरीय अधिकारियों को चाहिए कि जब्त वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा नहीं कर बिहार सरकार की खाली पड़ी बड़े भूमि पर खड़ा करें, ताकि आम जनता को परेशानी न हो.इधर, नीरज कुमार कहते हैं कि प्रशासनिक अधिकारियों को चाहिए कि जप्त वाहनों के खड़े किए जाने से होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए उन वाहनों को सड़क से अविलंब हटवाना चाहिए.
महत्वपूर्ण कार्यालयों को जाती है सड़क
तार बंगला मोड से एनीकट जाने वाली उक्त सड़क से कई महत्वपूर्ण स्थल व कार्यालय जुड़े हुए हैं. उस रास्ते से शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी का कार्यालय व आवास, रोहतास एसपी का कार्यालय, बीएमपी टू , बिहार पुलिस कार्यालय, जल संसाधन विभाग चीफ इंजीनियर का कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी का आवास, एसडीपीओ का आवास ,प्रखंड व अंचल कार्यालय, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल पदाधिकारी का निवास, पशुपालन विभाग का कार्यालय के अलावे ऐतिहासिक झारखंडी महादेव मंदिर, इंडस्ट्रियल एरिया ,आईटीआई, डेहरी हाई स्कूल आदि महत्वपूर्ण स्थल जुड़े हैं,जहां प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement