25 दिनों में जिले में दुष्कर्म और छेड़छाड़ की हुईं चार घटनाएं
Advertisement
बाइक सवार अपराधियों ने बैंक कर्मचारी को लूटा
25 दिनों में जिले में दुष्कर्म और छेड़छाड़ की हुईं चार घटनाएं सभी मामलों में पीड़ितों ने ही आरोपितों को पकड़कर पुलिस को सौंपा पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल सासाराम नगर : जिले में 25 दिनों के अंदर दुष्कर्म व छेड़छाड़ की चार घटनाएं हुई हैं. लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं […]
सभी मामलों में पीड़ितों ने ही आरोपितों को पकड़कर पुलिस को सौंपा
पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
सासाराम नगर : जिले में 25 दिनों के अंदर दुष्कर्म व छेड़छाड़ की चार घटनाएं हुई हैं. लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. इन सभी मामलों में आरोपितों को पीड़ित के परिजन व ग्रामीणों ने ही पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया है. एक भी मामले में पुलिस की सक्रियता नहीं रही है. जिले में 10 अप्रैल की सुबह 11 बजे करगहर में छह वर्षीय बच्ची के साथ दो बच्चों के पिता ने दुष्कर्म किया. पीड़ित बच्ची 15 दिनों तक सदर अस्पताल में संघर्ष करती रही. इस बीच विभिन्न राजनीतिक दल के नेता सदर अस्पताल पहुंच कर अपनी राजनीति चमकाते देखे गये. दो ही राजनीतिज्ञ ऐसे मिले जो पीड़िता को आर्थिक सहायता पहुंचाया व दुष्कर्मी को सख्त सजा देने के लिए सड़क पर आंदोलन किया. पीड़ित बच्ची का दुष्कर्मी पड़ोसी मोहम्मद मेराज है.
जिस बच्ची के साथ उसने दुष्कर्म किया उस उम्र की उसकी अपनी बेटी भी है. पीड़िता के बड़े पापा ने दुष्कर्मी को पकड़ कर पुलिस को सुपूर्द किया. इस घटना से पूरा जिला मर्माहत था. उस दिन पुलिस के वरीय अधिकारी 24 घंटे में आरोप पत्र दाखिल करने का दावा कर रहे थे. लेकिन आरोप पत्र दाखिल करने में एक सप्ताह लग गया. अभी आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि शहर में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की दूसरी घटना हो गयी. 21 अप्रैल को शहर के शाहजलालपीर मुहल्ले में पड़ोस में रहने वाले युवक मोहम्मद नसीम ने चॉकलेट देने के बहाने एक 10 वर्षीय बच्ची को अपने घर में बुलाकर दुष्कर्म किया. खून से लथपथ बच्ची जब घर पहुंची तब लोगों को जानकारी हुई और दुष्कर्मी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया. पीड़ित बच्ची का एक सप्ताह तक इलाज चला.
बच्ची अब हर वक्त डरी सहमी सी रहती है और घर से बाहर निकलने में डरती है. 25 अप्रैल को डेहरी सिद्धार्थ होटल में एक इंजिनियरिंग की छात्रा के साथ उसी होटल के मालिक ने छेड़छाड़ किया. पीड़ित छात्रा की शिकायत पर डेहरी थाने की पुलिस होटल मालिक संजय गुप्ता को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. इस मामले में भी पुलिस होटल मालिक को गिरफ्तार करने में विलंब कर रही थी. चौथी घटना एक मई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांसा मजदूरों की कॉलोनी में एक विधवा व चार बच्चों की मां के साथ शराब धंधेबाज ने हथियार का भय दिखा दुष्कर्म किया.
काम में विश्वास करता हूं
इन मामलों में किसी तरह कॉमेंट नहीं करना चाहता हूं. मैं काम में विश्वास करता हूं. कानून से खिलवाड़ करने वाले चाहे कोई हो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
सत्यवीर सिंह, एसपी, रोहतास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement