सदर अस्पताल में हुई कार्यों की समीक्षा, मिले कई निर्देश
Advertisement
मोतियाबिंद के ऑपरेशन में लाएं और तेजी
सदर अस्पताल में हुई कार्यों की समीक्षा, मिले कई निर्देश सासाराम ऑफिस : सदर अस्पताल परिसर स्थित कुष्ठ रोग विभाग में शुक्रवार को अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ केके राय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. जिसमें टीकाकरण, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, आरटीवीटीसीपी, कुष्ठ रोग, मलेरिया, फाईलेरिया,अंधापन, परिवार नियोजन आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. इसमें […]
सासाराम ऑफिस : सदर अस्पताल परिसर स्थित कुष्ठ रोग विभाग में शुक्रवार को अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ केके राय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. जिसमें टीकाकरण, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, आरटीवीटीसीपी, कुष्ठ रोग, मलेरिया, फाईलेरिया,अंधापन, परिवार नियोजन आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. इसमें कई दिशा-निर्देश दिये गये.
निर्देश देते हुए एसीएमओ ने कहा कि मोतियाबिंद ऑपरेशन में और तेजी लायी जाये, ओपीडी चश्मा वितरण को बढ़ावा दिया जाये, स्कूलों में चश्मा वितरण कार्यक्रमों को अनिवार्य रूप से किया जाये. साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण में सत प्रतिशत टीकाकरण किया जाये. इसके लक्ष्यों को पूरा किया जाये. जहां कमी आ रही है उन कमियों को दूर किया जाये. वित्तीय वर्ष 2017-18 के समाप्ति के पूर्व स्वास्थ्य संबंधी जीतने भी कार्यक्रम चलाये जा रहे है उनके लक्ष्यों को हर हाल में पूरा किया जाएं,
उन्होंने परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में पुरुष नसबंदी के मामले में अव्वल रहने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसे बरकरार रखने की जरूरत है. महिला परिवार नियोजन में बंध्याकरण को और ज्यादा से ज्यादा किया जाएं, ताकि हम राज्य में इस मामले में भी अव्वल रहे. मौके पर डीपीएम संजीव मधुकर, असजद एकबाल सागर सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement