निरीक्षण के बाद दिया था साफ-सफाई का आदेश
Advertisement
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने जलजमाव पर जतायी थी चिंता
निरीक्षण के बाद दिया था साफ-सफाई का आदेश सासाराम ऑफिस : सदर अस्पताल की स्थिति में भी कोई सुधार नहीं हो रहा है. जलजमाव की स्थिति जस के तस बनी हुई है. यहां लगने वाला जलजमाव दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अस्पताल की साफ-सफाई भी नहीं हो रही है. शायद अस्पताल प्रबंधन […]
सासाराम ऑफिस : सदर अस्पताल की स्थिति में भी कोई सुधार नहीं हो रहा है. जलजमाव की स्थिति जस के तस बनी हुई है. यहां लगने वाला जलजमाव दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अस्पताल की साफ-सफाई भी नहीं हो रही है. शायद अस्पताल प्रबंधन सदर अस्पताल को जलमग्न होने के बाद ही होश में आयेगा. गौरतलब है कि शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक लोकेश कुमार सिंह ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था. निरीक्षण में उन्होंने कई दिशा-निर्देश के साथ खास तौर पर साफ-सफाई व जलजमाव की समस्या को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया था. लेकिन, अब तक इस पर कोई काम नहीं किया गया.
न ही साफ-सफाई की और न ही जलजमाव को दूर करने का कोई वैकल्पिक रास्ता निकला. अगर जलजमाव यूं ही बना रहा तो कई संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावना बनी रहेगी. जलजमाव होने के कारण यहां आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीज ओपीडी में नाले के स्लैब पर चढ़ कर जाने को मजबूर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement