पुलिस दो मामलों में गिरफ्तारी के लिए कर रही थी छापेमारी
Advertisement
पत्थर माफिया पुलिस का पीछा करने के दौरान गिर कर घायल
पुलिस दो मामलों में गिरफ्तारी के लिए कर रही थी छापेमारी घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया अकोढ़ीगोला : बुधवार की रात स्थानीय सिनेमा हॉल के समीप पुलिस को देख कर बाइक से भाग रहा पत्थर माफिया व पुलिस बल पर हमला करने का आरोपित गिर कर घायल हो गया. उसे […]
घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया
अकोढ़ीगोला : बुधवार की रात स्थानीय सिनेमा हॉल के समीप पुलिस को देख कर बाइक से भाग रहा पत्थर माफिया व पुलिस बल पर हमला करने का आरोपित गिर कर घायल हो गया. उसे पुलिस ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकटपुर में ले गयी. वहां डाॅक्टरों की सलाह पर पुलिस घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डाॅक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. पुलिस घायल युवक के परिजनों को बुलाकर उसे इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया है.
फिलहाल उसका इलाज वाराणसी के एक निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. एक पैर में काफी चोट आयी है. थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि घायल युवक देवरिया गांव का संतोष कुमार सिंह उर्फ सोनू बताया जाता है. यह युवक पुलिस को दो कांडों में वांक्षित था. बुधवार की शाम पुलिस की संध्या गश्ती के दौरान सिनेमा हॉल के युवक पुलिस को देख कर भागने लगा. तेज रफ्तार से भागने के दौरान युवक गिर कर घायल हो गया. जिसे पुलिस ने उपचार कराया. लेकिन डाॅक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए युवक को वाराणसी रेफर कर दिया. आरोपित युवक का इलाज बेहतर ढंग से हो सके. इसके लिए उसके परिजनों को बुलाकर उसे मानवीय आधार पर जमानत देकर इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि युवक पर स्थानीय थाना में पुलिस बल हमला सहित तीन मामला दर्ज है.
जून, 2016 में स्थानीय थाना के ड्राईवर होम गार्ड के जवान हरेंद्र सिंह के साथ मिल कर गिट्टी का ट्रक व ट्रैक्टर को क्षेत्र से पार कराने के काम में संलिप्त था. इस मामले में आरोपित होमगार्ड को एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के निर्देश पर सस्पेंड कर दिया गया था. जिसमें घायल युवक पर भी पत्थर के चोरी समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज है. वहीं आठ सितंबर 2017 को बगेन गांव के समीप पुलिस बल पर हमला करने का आरोपित है. हमले में एक होमगार्ड व एक सैप के जवान घायल हो गये थे.
हमलावर पत्थर माफियाओं ने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया था. उन्होंने बताया कि देवरिया नहर के समीप से अवैध तरीके से गिट्टी लदा एक ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस थाना लौट रही थी. पीछे से पांच बाइक पर सवार होकर 15 लोग पुलिस पर हमला कर दिये थे. जिसमें 15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वही युवक पर गांव में मारपीट करने का एक मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि गंभीर चोट होने के कारण उसे जमानत पर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement