अपनी मांगों को ले 28 नवंबर को देंगे एक दिवसीय धरना
Advertisement
स्वास्थ्य संविदाकर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर किया काम
अपनी मांगों को ले 28 नवंबर को देंगे एक दिवसीय धरना चार दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे सासाराम ऑफिस : स्वास्थ्य संविदा कर्मियों ने अपनी छह सूत्री मांगों को ले सरकार के विरोध में शुक्रवार को पांचवें दिन भी अस्पतालों में काल बिल्ला लगा कर काम किया. गौरतलब है कि बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा […]
चार दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे
सासाराम ऑफिस : स्वास्थ्य संविदा कर्मियों ने अपनी छह सूत्री मांगों को ले सरकार के विरोध में शुक्रवार को पांचवें दिन भी अस्पतालों में काल बिल्ला लगा कर काम किया. गौरतलब है कि बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जिले के सभी अस्पतालों के संविदा कर्मचारी अपनी छः सूत्री मांगों को ले चरणबद्ध तरीके से सरकार का विरोध कर रहे हैं. इसके तहत विगत 20 नवंबर से ही स्वास्थ्य संविदा कर्मी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में काला बिल्ला लगा कर काम कर रहे हैं. 25 नवंबर को वो अपना कला बिल्ला हटाएंगे तथा आगामी होने वाले चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी करेंगे. इस संबंध में जिला संघ के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि जब तक सरकार हमारी मांगों की पूर्ति नहीं करती तब तक आंदोलन चलता रहेगा.
दिनोंदिन आंदोलन को तीव्र किया जायेगा. हमारी मांगें जायज हैं, जिन्हें सरकार को मानना ही पड़ेगा. समान कार्य समान वेतन की मांग हर संविदा कर्मी करता है, क्योंकि हर संविदा कर्मी नियमित की तरह ही कार्य करता है तो उसे नियमित वेतन क्यों न दिया जाये. संविदा कर्मियों को नवीनीकरण के कोप से मुक्ति देते हुए काम-से-कम 65 वर्ष तक की उम्र तक कार्य करने की सीमा निर्धारण की जाये.
आकस्मिक मृत्यु के पश्चात अनुकंपा का लाभ एवं एकमुश्त राशि का प्रावधान आश्रितों के लिए किया जाये . उन्होंने कहा कि गवर्निंग बॉडी की बैठक में संघ के पदाधिकारियों को भी सदस्य के रूप में शामिल किया जाये आदि हमारी मांगें हैं.
आंदोलन को और करेंगे तेज : संघ के प्रदेश प्रवक्ता कौशलेन्द्र शर्मा ने कहा कि छः सूत्री मांगाें को ले हम आगामी 28 नवंबर को रोहतास समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देंगे. फिर भी हमारी मांगों की अनदेखी की गयी तो आगामी चार दिसंबर को
संविदा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.
आंदोलन को और तेज किया जायेगा. काला बिल्ला लगा विरोध करनेवालों में डीपीएम संजीव मधुकर, सदर एचएम राणा राजेश कुमार, डॉ संजय पटेल, आफाक आलम, गणेश प्रसाद, डॉ विकास रंजन, शेखर श्रीवास्तव, निशा, इरफ़ान, सुनीता कुमारी, राजीव सिंह, नंदजी सिंह, मनोज कुमार सिंह, हसनैन अख्तर, पंकज कुमार, पूनम मेहता, अवधेश सिंह, प्रदीप सिंह सहित आशा, ममता, कुरियर, एएनम, डाटा ऑपरेटर, यक्ष्मा कर्मी, बीएचएम, अकाउंटेंट, संजीवनी कर्मी, डीएचएम कर्मी आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement