30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडीएफ को ले भाजपा का बगावती तेवर

दिनारा (रोहतास) : भाजपाइयों द्वारा ओडीएफ धांधली के संबंध में पहले भी प्रधानमंत्री को लिखा जा चुका है. इसके बाद दिनारा प्रखंड को ओडीएफ घोषित होने के महज कुछ ही दिन बाद भाजपा के उपेंद्र ओझा ने आरटीआई के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी सह लोक सूचना पदाधिकारी, दिनारा से ओडीएफ समारोह में किये गये खर्च […]

दिनारा (रोहतास) : भाजपाइयों द्वारा ओडीएफ धांधली के संबंध में पहले भी प्रधानमंत्री को लिखा जा चुका है. इसके बाद दिनारा प्रखंड को ओडीएफ घोषित होने के महज कुछ ही दिन बाद भाजपा के उपेंद्र ओझा ने आरटीआई के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी सह लोक सूचना पदाधिकारी, दिनारा से ओडीएफ समारोह में किये गये खर्च का ब्योरा मांगा है.

इससे साफ हो गया है कि ओडीएफ को लेकर प्रखंड भाजपा पदाधिकारी बगावत के मूड में हैं. ओझा द्वारा मांगी गयी आरटीआई के तहत सूचना में प्रखंड ओडीएफ के लिए किये गये कार्यक्रम में किस किस मद में कितनी राशि खर्च की गयी है. कुल राशि का संपूर्ण विवरण शामिल हैं. वहीं भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विंध्याचल केसरी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जनार्दन सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री के खुले में शौचमुक्ति अभियान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. आज भी 30 प्रतिशत अधिक लोग खुले में शौच कर रहे हैं. फिर भी प्रशासन ने आनन- फानन में प्रखंड को ओडीएफ घोषित करा दिया. इससे पता चलता है कि पदाधिकारियों की मंशा ओडीएफ को लेकर साफ नही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि आज भी लोग खुले में शौच करने पर विवश हैं क्योंकि एक भी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण प्रशासन द्वारा नहीं कराया गया है. ओडीएफ घोषित होने के पूर्व भी भाजपा के मंडल अध्यक्ष विंध्याचल केशरी, जनार्दन सिंह, बच्चन चौबे, परमहंश राय, रौशन कुमार, मनीष पांडेय, नौशाद खां, मनीष कृष्ण रंजन, कृष्णा यादव सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर ओडीएफ में धांधली का आरोप लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें