Advertisement
पुलिस को मिला धनजी हत्याकांड के आरोपित अनीस मिश्रा का रिमांड
सासाराम नगर : कुख्यात अपराधी धनजी सिंह हत्याकांड मामलें में जेल में बंद आरोपित अनीस मिश्रा का पुलिस को 72 घंटे का रिमांड मिला है. गौरतलब हो कि नौ अक्तूबर की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंर्तगत दुर्गापुर गांव के समीप थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी धनजी सिंह, पीरो थाना क्षेत्र के सहेजनी गांव निवासी […]
सासाराम नगर : कुख्यात अपराधी धनजी सिंह हत्याकांड मामलें में जेल में बंद आरोपित अनीस मिश्रा का पुलिस को 72 घंटे का रिमांड मिला है. गौरतलब हो कि नौ अक्तूबर की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंर्तगत दुर्गापुर गांव के समीप थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी धनजी सिंह, पीरो थाना क्षेत्र के सहेजनी गांव निवासी मंटू सिंह उर्फ मामा व नोखा थाना क्षेत्र के कुरी गांव निवासी शशि पांडेय की गोली मार हत्या कर दी गयी थी.
इसी मामले में धनजी सिंह की पत्नी के बयान पर पुलिस ने गुड्डू सिंह, अमित कुमार, बबली दूबे, चंदन यादव, रोशन शर्मा, चंदन गुप्ता,अभिषेक कुमार व अनीस मिश्रा के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हालांकि अनीस मिश्रा 16 अगस्त 2017 से ही जेल में बंद है. जेल में अनीस से मिलने पर सभी अपराधी जाते थे. धनजी हत्या की योजना का ताना बाना जेल में ही बुना गया था.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष जगनिवास सिह ने बताया कि मंगलवार कि शाम न्यायालय द्वारा अनीस का 72 घंटे का रिमांड मिला है. रिमांड मिलने पर अब अनीस से धनजी हत्याकांड मामले में पूछताछ की जायेगी. उम्मीद है कि रिमांड में धनजी हत्याकांड का खुलासा हो जायेगा. इस कांड के सूत्रधार व हत्या में शामिल सभी अपराधियों कि पहचान हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement