Advertisement
बेंच-डेस्क की कमी के कारण चार पालियों में ली जा रही परीक्षा
इटिम्हा कर्मा स्कूल में सुबह 7:30 से चार बजे शाम तक हुई परीक्षा नासरीगंज : खंड क्षेत्र के छह हाइ स्कूलों व चार उत्क्रमित मिडिल स्कूलों में मंगलवार से अर्ध वार्षिक परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा में करीब पांच हजार छात्र-छात्राएं इसमें शामिल हुए. अधिकतर स्कूलों में कमरों व बेंच डेस्क की कमी के कारण छात्रों […]
इटिम्हा कर्मा स्कूल में सुबह 7:30 से चार बजे शाम तक हुई परीक्षा
नासरीगंज : खंड क्षेत्र के छह हाइ स्कूलों व चार उत्क्रमित मिडिल स्कूलों में मंगलवार से अर्ध वार्षिक परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा में करीब पांच हजार छात्र-छात्राएं इसमें शामिल हुए.
अधिकतर स्कूलों में कमरों व बेंच डेस्क की कमी के कारण छात्रों को परीक्षा देने में परेशानी हो रही है. बसंत हाइ स्कूल इटिम्हा कर्मा में करीब 1350 छात्र-छात्राएं हैं. स्कूल में बेंच-डेस्क की कमी के कारण चार पालियों में परीक्षा हुई. पहली पाली में 10वीं की छात्राएं, दूसरी पाली में नौवीं की छात्राएं, तीसरी पाली में नौवीं के छात्र व चौथी पाली में 10वीं छात्रों की परीक्षा हुई. परीक्षा सुबह साढ़े सात बजे से शाम चार बजे तक चली. छात्रा अनुभा कुमारी, रीमा कुमारी, अमृता, लभली प्रिया, प्रियंका, नेहा, बंटी, अर्चना, माधुरी, दिव्या भारती, रीमा, श्वेता, मोहित कुमार, मनु, हरिओम, पंकज कुमार आदि ने बताया कि बेंच-डेस्क की कमी के कारण परीक्षा एक साथ नहीं हो पा रही है. हमलोगों को परीक्षा के कारण कोचिंग छोड़ना पड़ रहा है.
परीक्षा सुबह से ही शुरू हो जा रही है. इधर, प्रभारी प्रधानाध्यापक इंद्रजीत पांडेय ने कहा स्कूल में बेंच-डेस्क की बहुत कमी है, जिसके कारण चार पालियों में परीक्षा का संचालन करना पड़ रहा है. इधर, बीइओ अंबिका राम ने कहा कि यह सही है कि स्कूलों में छात्रों के अनुपात में बेंच-डेस्क की कमी है. परीक्षा का संचालन तो होना है. ऐसे में एडजेस्टमेंट जरूरी है. बेंच-डेस्क जिला से मिलने पर उपलब्ध कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement