घटना के विरोध में दावथ में लोगों ने किया घंटों सड़क जाम
आक्रोशित लोगों ने कुव्यवस्था के विरोध में अस्पताल में भी की तोड़फोड़
बिठवां के सरपंच के बेटा सहित एक ही गांव के दो लाेगों की मौत
बिक्रमगंज : क्षेत्र में तीन स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक बच्ची सहित चार की मौत हो गयी. जबकि, एक जख्मी हो गया है. दो घटनाएं बुधवार की सुबह हुई, जबकि एक मंगलवार की देर शाम में. दावथ थाना क्षेत्र में डुमरांव-बिक्रमगंज एसएच 79 पथ पर बिठवां गांव के पास मंगलवार की देर शाम टहल रहे तीन युवकों को एक वाहन ने धक्का मार दिया.
इससे तीनों युवक जख्मी हो गये. इसमें दो गंभीर रूप से व एक युवक मामूली रूप से जख्मी हो गया. गंभीर रूप से जख्मी दोनों युवकों को सीएचसी लाया गया. यहां समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण परिजन बिक्रमगंज ले गये. वहां गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों की मौत हो गयी. वहीं, मामूली रूप से जख्मी युवक का ईलाज निजी क्लिनिक में कराया गया. मरनेवालों में दावथ पंचायत के बिठवां निवासी सरपंच विजय बहादुर सिंह के 15 वर्षीय बेटा अविनाश कुमार व उसी गांव के शमीम अहमद का 16 वर्षीय बेटा शहनवाज अहमद बताया जाता है.
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिठवा मोड़ पर शव रख कर बिक्रमगंज-डुमरांव पथ पर पांच घंटे तक जाम कर दिया गया. वहीं, घटना की आड़ में कुछ असामाजिक तत्वों ने प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए सीएचसी में जम कर तोड़-फोड़ किया. बाद में आये एसडीओ राजेश कुमार, डीएसपी नीरज कुमार व एलआरडीसी शशि शेखर ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. वहीं, उचित मुआवजा देने की बात कही गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया.
तेंदुनी व गोड़ारी में दो की गयी जान : बुधवार की सुबह बिक्रमगंज-डुमरांव पथ पर तेंदुनी गांव के पास स्कॉर्पियो के धक्के से सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी.
घायल बच्ची को डॉ अरुण कुमार के अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उधर, काराकाट में बुधवार की सुबह डेहरी-बिक्रमगंज मुख्य पथ पर गोड़ारी गांव के दक्षिण ठाकुरबाड़ी के पास इनोवा कार की टक्कर से भैंस समेत मालिक की मौत हो गयी. घटना करीब पांच बजे सुबह की बतायी जा रही है.
घटना के समय गोड़ारी निवासी 40 वर्षीय भगवान साह अपनी भैंस को धोने के लिए सड़क पार कर रहे थे. तभी डेहरी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दिया. भैंस की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. भगवान साह को गंभीर हालत में इटम्हां के निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी. घटना की सूचना थाना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया.