Advertisement
बेनतीजा रही सफाईकर्मियों की बैठक, जारी रहेगी हड़ताल
मजदूरों ने मांगा छठे वेतनमान का प्रस्ताव पास कराने का लिखित आश्वासन नियमानुकूल प्रस्ताव की बात पर अड़ी रही सशक्त स्थायी समिति सासाराम कार्यालय :सफाई कर्मियों व सशक्त स्थायी समिति सोमवार की बैठक बेनतीजा रही. अपनी मांगों की पूर्ति के लिए लिखित आश्वासन देने की मांग पर अड़े सफाईकर्मियों ने हड़ताल जारी रखने का एलान […]
मजदूरों ने मांगा छठे वेतनमान का प्रस्ताव पास कराने का लिखित आश्वासन
नियमानुकूल प्रस्ताव की बात पर अड़ी रही सशक्त स्थायी समिति
सासाराम कार्यालय :सफाई कर्मियों व सशक्त स्थायी समिति सोमवार की बैठक बेनतीजा रही. अपनी मांगों की पूर्ति के लिए लिखित आश्वासन देने की मांग पर अड़े सफाईकर्मियों ने हड़ताल जारी रखने का एलान किया. उधर, सशक्त स्थायी समिति भी बोर्ड की बैठक में नियमानुकूल प्रस्ताव पारित करने की बात पर अड़ी रही. इसके कारण मामला ज्यों का त्यों बना रहा. काफी देर तक हिल हुज्जत होते रही.
सफाईकर्मियों की ओर से वामपंथी नेता अशोक बैठा ने बैठक में शिरकत की. बैठक के संबंध में उप मुख्य पार्षद विजय कुमार महतो ने बताया कि मामला नियम के आलोक में फंसा हुआ है. नियमों को ताक पर रख बिना बोर्ड की संपुष्टि के ही कार्यपालक पदाधिकारी ने छठा वेतन देकर मामला फंसा दिया है. उन्हें कई बार कहा गया कि जब आप दो माह का वेतन दे चुके हैं, तो बाद के माह का वेतन भी दे दें.
लेकिन, कार्यपालक पदाधिकारी राजनीति के तहत पूरे मामले को फंसा दिये हैं. वह बोर्ड पर अपनी गलती का ठीकरा फोड़ना चाह रहे हैं. उधर, कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि मैंने कर्मचारियों के हित में सरकार के निर्देश के आलोक में काम किया है. बोर्ड में संपुष्टि के बाद ही कर्मचारियों को बकाया वेतन दिया जा सकता है. बैठक में सशक्त स्थायी समिति सदस्य वीरेंद्र प्रसाद चौरसिया सहित कई अन्य पार्षद व सफाई कर्मचारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement