Advertisement
अतिक्रमण के खिलाफ दूसरे दिन भी चला प्रशासन का डंडा
फजलगंज से पोस्टऑफिस चौक तक हटाया गया अस्थायी अतिक्रमण सासाराम नगर : शहर में पुराने जीटी रोड के फुटपाथ व सड़क किनारे बने चाट में अब फुटपाथियों को प्रशासन काबिज नहीं होने देगा. अभियान के दूसरे दिन फजलगंज से लेकर पोस्टऑफिस चौक तक अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया. हालांकि, रसूखदारों के स्थायी अतिक्रमण को हाथ […]
फजलगंज से पोस्टऑफिस चौक तक हटाया गया अस्थायी अतिक्रमण
सासाराम नगर : शहर में पुराने जीटी रोड के फुटपाथ व सड़क किनारे बने चाट में अब फुटपाथियों को प्रशासन काबिज नहीं होने देगा. अभियान के दूसरे दिन फजलगंज से लेकर पोस्टऑफिस चौक तक अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया.
हालांकि, रसूखदारों के स्थायी अतिक्रमण को हाथ नहीं लगाया गया है. अभियान के दौरान फुटपाथी दुकानदारो में हड़कंप मच गया. सभी अपने समानों को सुरक्षित करने में लगे थे. जो दुकानदार चेतावनी के बाद भी जमे थे, उन्हें जबरन हटा दिया गया. सड़क किनारे लगे बोर्ड व होर्डिग को अर्थमूवर से उखाड़ कर तहस-नहस करते नगर पर्षद का लश्कर आगे बढ़ता रहा.
अभियान के दौरान कई जगह पक्का निर्माण से असहज भी होना पड़ा. नगर पर्षद का एक कर्मचारी ने बताया कि पहले फुटपाथियों को हटाना है. उसके बाद जहां पक्का निर्माण कर लोग स्थायी अतिक्रमण कर लिये है उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी. डीएम के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. नगर पर्षद को होम गार्ड के 10 जवान उपलब्ध कराया गया है. नियमित रूप से अभियान चलता रहेगा. फोरलेन सड़क बनाने कि तैयारी अभी से शुरू कर दी गयी है. ताकि, निर्माण जब शुरू हो तो बाधा नहीं आये.
अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित रूप से अभियान चलेगा. अतिक्रमणकारी पुन: काबिज न हो सके इसके लिए एक टीम पट्रोलिंग करेगी. पुराने जीटी रोड के बाद रौजा रोड, धर्मशाला रोड सहित सभी मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाया जायेगा. सरकारी भूमि पर पक्का निर्माण कर कब्जा जमाने वाले स्वयं अपना अतिक्रमण हटा ले, नहीं तो नगर पर्षद अतिक्रमण हटाने के साथ उनसे हर्जाना भी वसूलेगी.
मनीष कुमार, इओ, नगर पर्षद
बरसात के बाद संभवत: अक्तूबर में निर्माण कार्य शुरू होगा. अक्सर देखा गया है कि किसी निर्माण में अतिक्रमण के कारण कार्य बाधित होता है. इसके लिए प्रशासन पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है. पुराने जीटी रोड पर जाम से बहुत हद तक निजात मिलेगा. इसके बाद शहर कि मुख्य सड़क रौजा रोड, प्रभाकर रोड, धर्मशाला रोड, अड्डा रोड आदि सड़कों से अतिक्रमण हटाया जायेगा.
फुटपाथियों को वेंडरजोन उपलब्ध करा दिया गया है. उसके बाद भी फुटपाथी वेंडर जोन के बजाय पुरानी जीटी रोड़ पर ठेला लगा रहें है. प्रशासन अब इन्हे बख्शने कि मुड़ में नहीं है. पुराने जीटी रोड पर कार्रवाई को देख ठेला पर सब्जी बेचने वाले रौजा-रोड का रूख कर लिये. इससे मंगलवार को दिन भर जाम लगा रहा. लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement