Advertisement
जीटी रोड पर फुटपाथी दुकानदारों ने किया जाम
नगर पर्षद के अतिक्रमण हटाओ अभियान का किया विरोध सासाराम नगर : सरकारी स्तर पर किये गये अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर फुटपाथी दुकानदार फंजलगंज गैस एजेंसी मोड़ पर पुराने जीटी रोड को जाम कर दिया. गौरतलब है कि सोमवार कि सुबह नगर पर्षद की तरफ से शहर में अतिक्रमण हटाया गया. फजलगंज […]
नगर पर्षद के अतिक्रमण हटाओ अभियान का किया विरोध
सासाराम नगर : सरकारी स्तर पर किये गये अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर फुटपाथी दुकानदार फंजलगंज गैस एजेंसी मोड़ पर पुराने जीटी रोड को जाम कर दिया. गौरतलब है कि सोमवार कि सुबह नगर पर्षद की तरफ से शहर में अतिक्रमण हटाया गया. फजलगंज गैस एजेंसी मोड़ स्थित फुटपाथी दुकानों का अतिक्रमण हटाया जाने लगा तो दुकानदार आक्रोशित हो गये. मोड़ के सभी दुकानदार पुराने जीटी रोड पर बांस बल्ला रख कर सड़क जाम कर दिये.
दुकानदारों की मांग थी कि वन विभाग व मॉडल थाने के सामने वर्षों से फुटपाथ पर खड़े जब्त वाहनों को भी हटाया जाये. उनका कहना था कि प्रशासन पहले सड़क पर किये गये सरकारी अतिक्रमण को हटाये, इसमें बाद हमलोग अपनी दुकान खुद हटा लेंगे. फुटपाथियों के प्रदर्शन को देख कर अतिक्रमण हटाने का अभियान समाप्त कर दिया गया. गौरतलब है कि करीब 10 वर्षों से पुराने जीटी रोड के फुटपाथ पर सैकड़ों जब्त वाहनों को खड़ा किया गया है. पिछले दो वर्षो से नगर पर्षद व डीएम इन जब्त वाहनों को जल्द हटाने का आश्वासन दे रहे हैं.
इन दो वर्षों में इसके कारण कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है. इस मामले को लेकर स्थानीय लोग सड़क पर प्रदर्शन भी कर चुके है. बावजूद कार्रवाई नहीं की गयी. जब्त वाहनों को हटाने के लिए वार्ड नंबर 10 के पार्षद बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखने का वादा किये, तब दुकानदार सड़क से हटे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement