23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज की बेहतरी के लिए हर समय रहे चिंतित

पुण्यतिथि पर याद किये गये केशव प्रसाद सिंह कोचस : पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह के पति केशो प्रसाद सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर पैतृक गांव ओझवलिया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें राजद सहित अन्य दलों के कार्यकर्ताओं के साथ ही रिश्तेदार व परिवार जन शामिल थे. इस मौके पर आगत अतिथियों […]

पुण्यतिथि पर याद किये गये केशव प्रसाद सिंह

कोचस : पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह के पति केशो प्रसाद सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर पैतृक गांव ओझवलिया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें राजद सहित अन्य दलों के कार्यकर्ताओं के साथ ही रिश्तेदार व परिवार जन शामिल थे. इस मौके पर आगत अतिथियों ने केशो प्रसाद सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.
उनके सम्मान में कहा कि केशो प्रसाद सिंह शिक्षणकाल से ही कुशाग्र बुद्धि के थे. जिन्होंने अपने जीवनकाल में पढ़ाई से लेकर नौकरी पीरियड में भी समाज की बेहतरी के लिए चिंतनशील रहते थे. वह गरीब असहाय लोगों के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में आर्थिक और शारीरिक रूप से हमेशा मदद के लिए तैयार रहते थे. आज भी लोगों के दिल में वो जिंदा है.
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, विजय कुमार मंडल राजद जिलाध्यक्ष, भाजपा जिला महामंत्री सह यूवा यादव महासभा के जिला अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मंटु यादव श्रद्धांजलि दिये. मौके पर नवनीत किशोर सिंह, मधुर प्रताप, वकील यादव, ओमजीत यादव, अभिषेक कुमार, ललन सिंह, रीना देवी यादव, अकाश यादव, अनिल कुमार सिंह, कमला प्रसाद सिंह, रौशन यादव, हरिहर सिंह, रामनारायण सिंह, जगमोहन सिंह, धनंजय सिंह, इब्राहिम अंसारी, ललन सिंह, समतानंद यादव, सत्येंद्र यादव आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें