22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की एटीएम बंद !

समस्या. रुपये निकालने के लिए भटक रहे लोग डेहरी सदर : नोटबंदी के बाद एटीएम पर आश्रित हुए लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. आज भी कई एटीएम में कैश का अभाव या शटर डाउन ही दिखता है. शादी-विवाह के मौसम में छोटी राशी के लिए भी एटीएम में लोगों को बैंकों की तरह […]

समस्या. रुपये निकालने के लिए भटक रहे लोग
डेहरी सदर : नोटबंदी के बाद एटीएम पर आश्रित हुए लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. आज भी कई एटीएम में कैश का अभाव या शटर डाउन ही दिखता है. शादी-विवाह के मौसम में छोटी राशी के लिए भी एटीएम में लोगों को बैंकों की तरह लंबी कतार में खड़ा होना पड़ रहा है.
सबसे अधिक परेशानी दूर-दराज के ग्रामीण इलाको से आये व इलाज कराने अस्पतालों में आये मरीजों के परिजनों को झेलनी पड़ रही है. शहर के मुख्य बजार में अांबेडकर चौक, न्यू डिलीयां, पुरानी बस स्टैंड, थाना चौक, बीएमपी गेट, तारबंगला मोड़, पाली रोड, स्टेशन रोड,डालमियानगर, रतू बिगहा आदि जगहों पर दर्जन भर से अधिक एटीएम लगे हैं. इनमें से अधिकतर टेक्निकल खराबी व रुपये नहीं रहने के कारण बंद रहते है.
बोले अधिकारी
करेंसी नहीं होने के कारण एटीएम में रुपये डालने में परेशानी हो रही है. रिजर्व बैंक को सूचित किया गया है. करेंसी आते ही एक दो दिन में बंद एटीएम सुचारु रूप से चालू हो जायेगा.
मुकेश जैन, एलडीएम, पंजाब नेशनल बैंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें