Advertisement
हर पंचायत में होगी 10 ब्रॉड बैंड सेवा
बीएसएनएल की बैठक में बोले सांसद सासाराम कार्यालय : सासाराम लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक पंचायतों में भारतीय दूर संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) 10-10 ब्रांडबैंड सेवा उपलब्ध करायेगी. इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र के 30 प्रखंडों के 397 पंचायतों को प्रकाश तंतु से जोड़ने का कार्य जारी है. उक्त जानकारी सोमवार को बीएसएनएल के कार्यालय में […]
बीएसएनएल की बैठक में बोले सांसद
सासाराम कार्यालय : सासाराम लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक पंचायतों में भारतीय दूर संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) 10-10 ब्रांडबैंड सेवा उपलब्ध करायेगी. इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र के 30 प्रखंडों के 397 पंचायतों को प्रकाश तंतु से जोड़ने का कार्य जारी है.
उक्त जानकारी सोमवार को बीएसएनएल के कार्यालय में हुई दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में जिला प्रबंधक निशिकांत यादव ने दी. बैठक की शुरुआत में दूर संचार सलाहकार समिति के अध्यक्ष सह सांसद छेदी पासवान व अन्य सदस्यों को बुके देकर सम्मानित किया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद ने कहा कि रोहतास व कैमूर जिले में लोगों की जरूरतों के मद्देनजर बीटीएस टावर निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रियाधीन है. जरूरत पड़ने पर और बीटीएस के निर्माण की योजना बनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि देश के प्रत्येक नागरिकों तक संचार सुविधा सरल तरीके से मुहैय्या कराया जाये.
बैठक में दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य अवध बिहारी राय, फकरे आलम, अजय सिंह, पूनम देवी, रवींद्र कुमार, अजहरूल हक सहित बीएसएनएल के अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement