राजपुर : भोपतपुर निवासी रालोसपा के जिला महासचिव धनंजय कुमार तिवारी उर्फ गुड्डू तिवारी को शनिवार की शाम पुलिस द्वारा जम कर लात घूंसे से पिटाई कर दी गयी है. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
जिला महासचिव ने बताया कि 3 जून की शाम सात साढ़े सात बजे पुलिस मेरे घर में जबरन घूस कर तलाशी लेने लगी. घर पर कोई भी पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था. जिस कारण घर की महिलाओं ने आपत्ति जताया. बावजूद करीब 25-30 की संख्या में आये पुलिसकर्मी बिना महिला पुलिस लिये जबरन घर में प्रवेश कर गये. तभी बाहर से मैं घर पर पहुंचा और पुलिस से कारण जानना चाहा. मेरे बोलते ही पुलिसवाले मुझ पर टूट पड़े. मुझे पीट कर घायल कर दिया. पुलिस के इस रवैये की शिकायत तत्काल डीआइजी व एसपी सहित अन्य वरीय अधिकारियों से की गयी. लेकिन, किसी ने मामले मे गंभीरता से नहीं लिया.
इसके बाद पार्टी के अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा से शिकायत की, तो उन्होंने पुलिस के इस अमानवीय रवैये को लोकसभा में उठाने की बात कही. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके घर में ड्रेसिंग पर रखे सोने के चेन व अन्य कीमती आभूषण गायब हो गया है और हमें शक है कि पुलिसकर्मियों द्वारा ही आभूषण ले लिया गया है. मामले में राजपुर थानाध्यक्ष रविरंजन सिंह ने बताया गुड्डू तिवारी के भाई डब्ल्यू तिवारी के विरुद्ध मामला राजपुर थाने में दर्ज है, लेकिन अारोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रतिवेदन काराकाट गोडारी थाना को प्रदान किया गया है.
गौरतलब है कि विगत मार्च महीने में भोपतपुर निवासी रमुना सिंह के पुत्र विकेश सिंह की हत्या के बाद राजपुर में सड़क जाम व तोड़फोड़ हुई थी. जिसमें इनके छोटे भाई डब्ल्यू तिवारी के नाम को भी राजपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.