– एसडीपीओ ने तैयारी व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा प्रतिनिधि, बनमनखी .आगामी 9 मार्च को सरसी हनुमान मंदिर में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी महाराज के आगमन को लेकर तैयारी पूर्ण हो गयी है. शुक्रवार को एसडीपीओ सुबोध कुमार और थानाध्यक्ष सरसी हनुमान मंदिर पहुंचे.सरसी मंदिर में पदस्थापित साध्वी मुक्ति और सदस्यों से मिलकर तैयारी की जानकारी ली. इस बाबत एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकरजी महाराज का कार्यक्रम है. सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकस है. तैयारी तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर साध्वी मुक्ति और सदस्य अखिलेश सिंह से सकारात्मक बातचीत हुई है. बता दें कि वर्ष 2022 में सरसी हनुमान मंदिर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था को दान किया गया था. आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की कमिटी सदस्य के विशेष आग्रह पर 9 मार्च को सरसी हनुमान मंदिर श्री श्री रविशंकर जी महाराज का पदार्पण होना है. आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से सरसी मंदिर में पदस्थापित साध्वी मुक्ति ने कि गुरुदेव का यहां आने का विशेष उद्देश्य है. बिहार वासियों से मिलना है बिहार की उन्नति कैसे हो ये जरूरी है . हमारे बहुत सारे बच्चे बेरोजगार हैं . यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम ,रेडेंशिटल ट्रेनिंग इसमें मददगार है. सुबह में यहां व्यायाम, ध्यान, प्राणायाम और सुदर्शन क्रिया करायी जातीहै. शाममें सत्संग किया जाता है. भजन कीर्तन और गीता पाठ होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है