28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कोर्ट स्टेशन पर बनने वाले स्टोन रैक प्वाइंट को अन्यत्र ले जाने की मांग

बिहार बंगाली एसोसिएशन ने रेल मंत्री को पत्र लिख कर जतायी आपत्ति

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहार बंगाली एसोसिएशन ने रेल मंत्री को पत्र लिख कर जतायी आपत्ति

कहा- स्टेशन पर बना स्टोन रैक प्वाइंट तो प्रदूषण की चपेट में आयेंगे लोग

पूर्णिया. बिहार बंगाली एसोसिएशन ने पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से प्रस्तावित स्टोन रैक प्वाइंट को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है और कहा है कि समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक के आश्वासन के बावजूद स्टोन रैक प्वाइंट का निर्माण पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में ही किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. बिहार बंगाली एसोसिएशन ने कहा है कि निरीक्षण में पूर्णिया कोर्ट आए मंडल रेल प्रबंधक को एसोसिएशन की ओर से इसके लिए ज्ञापन सौंपा गया था. एसोसिएशन ने एक बार फिर अपनी मांग दोहरायी है और कहा है कि स्टोन रैक प्वाइंट को अन्यत्र स्थानांतरित कर पहले से ही स्वीकृत वाशिंग पिट, स्टेबलिंग लाइन और सींक लाइन का निर्माण शीघ्र आरम्भ कराया जाए ताकि लंबी दूरी के ट्रेन की सुविधा सुलभ हो सके.

बिहार बंगाली एसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष ए.के. बोस ने यहां जारी बयान में कहा है कि समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पूर्व मध्य रेलवे का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. यहां पिछले कई वर्षों से लोगों द्वारा वाशिंग पिट की व्यवस्था करने की मांग की जा रही है जिससे लंबी दूरी की ट्रेन का परिचालन पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से हो सके. बंगाली एसोसिएशन द्वारा कुछ माह पूर्व भी एक आवेदन देकर यह बताने की कोशिश की गयी थी कि स्टोन रैक प्वाइंट का निर्माण अन्यत्र होना चाहिए ताकि स्टेशन के पास की घनी आबादी को प्रदूषण से निजात मिल सके. श्री बोस ने कहा है कि इसका इसी जगह बनना स्थानीय लोगों के स्वास्थ के हित में नहीं है जबकि, वाशिंग पिट के लिए भी जगह कम पड़ जाएगी. उन्होंने कहा है कि वाशिंग पिट नहीं बना तो पूर्णिया के लोग लंबी दूरी की ट्रेनों की सुविधा से वंचित हो जाएंगे. इसके साथ ही, सींक लाइन और स्टेबलिंग लाइन का निर्माण भी अधार में लटक जाएगा. पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पूर्णिया शहर का एक व्यस्त रेलवे स्टेशन है लेकिन रेलवे की उदासीनता के कारण आज तक उपेक्षित है. श्री बोस ने कहा है कि विभिन्न चुनाव सभाओं में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के उन्नयन के लिए वादे भी किए गए थे पर विडम्बना है कि छह वर्ष बीत जाने के बावजूद लंबित योजनाओं को मूर्त रूप नहीं दिया जा सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel